नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पश्चिमी बंगाल/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाल में पर्याप्त संख्या में टीकों की आपूर्ति करें, ताकि टीके न केवल फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए बल्कि राज्य के सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि राज्य के सभी लोगों को टीके मुफ्त मिलने चाहिए और जरूरत पड़ी तो राज्य भी वित्तीय भार वहन करेंगे।
पुडुचेरी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राजीव गांधी महिला एवं बाल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीकाकरण स्थल का किया दौरा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण स्थल का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि कई डॉक्टरों, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मचारियों को आज टीका लगाया गया है। राज्य में कुल 48 टीकाकरण केंद्र हैं।
डॉ हर्षवर्धन ने टीकाकरण स्थल का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना टीकाकरण स्थल का दौरा किया।
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर्स की मांग- हमें लगाई जाए कोविशील्ड
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक से अनुरोध किया कि वे उन्हें ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाए। उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को लेकर आशंका जताई है। दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह राणा को आज भारत बायोटेक की कोवैक्सिन टीका लगाया गया।
सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई।गुजरात में डॉक्टरों के साथ राजकोट के मेडिकल वैन चालक को टीकाकरण अभियान के पहले दिन कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
लद्दाख में आईटीबीपी के 20 जवानों को लगी वैक्सीन
लेह के सेक्टर अस्पताल में कुल 20 आईटीबीपी जवानों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इसमें दो महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कात्यायनी शर्मा पांडे और चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्केलांग अंगो शामिल हैं। लेह में अग्रिम चैकियों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। एक सैनिक ने कहा, श्आज हमें लद्दाख के सेक्टर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं हुआ और मुझे अच्छा लग रहा है।
पलानीस्वामी की उपस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की उपस्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
लोगों से अनुरोध करता हूं वैक्सीन को लेकर न फैलाएं अफवाह
केंद्रीय गृह राज्य जी किशन रेड्डी ने कोविड वैक्सीन की प्रभावकारिता पर संदेह को लेकर कहा, श्मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसी बातें न करें। अन्य देशों में परीक्षण की गई दवाओं को अच्छा माना जाता है, लेकिन जब हमारे वैज्ञानिक भारत में दवाओं का निर्माण और विकास करते हैं, तो लोग इसे गलत तरीके से देखते हैं। मैं इस तरह की चीजों पर चर्चा न करने का अनुरोध करता हूं। परीक्षण के बाद ही टीकों को मंजूरी दी गई है। मैं यह विश्वास से कहता हूं कि टीके सभी को लाभान्वित करेंगे।
पंजाब के सीएम ने लिया वैक्सीनेशन का जायजा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली के सिविल अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया।
कोविड मुक्त बनने की राह पर है भारत
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, श्जिस तरह से भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में कोविड के खिलाफ मजबूती से खड़ा है वो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज प्रधानमंत्री द्वारा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के साथ ही भारत एक कोविड मुक्त राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर है।
आज दुनिया मान रही है भारत का लोहा- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने पर कहा, श्भारत ने इस महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा है।
उद्धव ठाकरे ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बीकेसी जंबो कोविड-19 अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया और आज टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, श्महाराष्ट्र को कोरोना वायरस वैक्सीन की 17.50 लाख खुराक की जरूरत है, क्योंकि 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में पंजीकरण कराया है। हमें 10 लाख खुराक मिली है और हमें अभी भी 7.5 लाख की जरूरत है।
अस्पताल के कर्मचारियों ने मनाया जश्नहै
दराबाद के कोंडापुर जिला अस्पताल में टीकाकरण अभियान का समापन होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने जश्न मनाया।
कोरोना के सक्रिय मामले घटे
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा, श्भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर कुल पॉजिटिव मामलों के 2 प्रतिशत रह गए हैं। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 96.56 प्रतिशत है।
सत्येंद्र जैन ने लिया वैक्सीनेशन का जायजा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहे कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का जायजा लिया। राजधानी दिल्ली में आज कुल 81 साइट पर वैक्सीनेशन चल रहा है।
हमने बनाईं दो स्वदेशी वैक्सीन
लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, श्हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। हमने 2 स्वदेशी वैक्सीन बना ली हैं और 4 वैक्सीन और आने वाली हैं। ये वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएंगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जल्द ही निर्यात की जाएंगी।
सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीकाकरण शुरू होने पर कहा, श्देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है। भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की दिशा में विजय पाई है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से हर भारतीय गौरवान्वित है। यह विश्वपटल पर एक नए आत्मनिर्भर भारत का उदय है। सभी वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई।
167 बूथों पर होगा टीकाकरण
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, श्सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। अंत में, टीका आ गया है। टीकाकरण 167 बूथों पर होगा। हर किसी का टीकाकरण करने में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। तब तक हमें कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना होगा।
उत्तराखंड में टीकाकरण की हैं 33 सेशन साइट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड में टीकाकरण की 33 सेशन साइट हैं और पहले चरण में हमारे 50,000 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगेगी।
मनीष तिवारी ने वैक्सीन पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, श्कई प्रख्यात डॉक्टरों ने सरकार के साथ कोवैक्सिन की प्रभावकारिता और सुरक्षा के संबंध में सवाल उठाए हैं और कहा है कि लोग यह नहीं चुन पाएंगे कि उन्हें कौन सा वैक्सीन लेना है। यह सूचित सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ है। यदि वैक्सीन इतना सुरक्षित और विश्वसनीय है और वैक्सीन की प्रभावकारिता सवालों से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि सरकार के एक भी अधिकारी ने टीका नहीं लगवाया है क्योंकि ऐसा दुनिया भर के अन्य देशों में हो चुका है?
अपने विज्ञान में दिखाएं विश्वास
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा, श्आज हमने दिखाया है कि हम भारत के लोगों की रक्षा करने में श्आत्मानिर्भरश् हो सकते हैं, हमने कम समय में कोरोना का टीका बनाया है। हमारे पास भारत में दो लाइसेंस प्राप्त टीके हैं, दोनों ही अच्छे टीके हैं। कृपया इसका सम्मान करें। अपने स्वयं के उत्पादों, अपने स्वयं के विज्ञान, स्वयं की प्रौद्योगिकी और नियामक प्रणाली में विश्वास करें और केंद्र एवं राज्य सरकार में विश्वास दिखाएं।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने लिया टीकाकरण अभियान का जायजा
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना का टीकाएम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, श्हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है और हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सुगम कार्यक्रम होगा और हम बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे। जहां तक महामारी का संबंध है, इसके अंत की शुरुआत हो गई है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका सुरक्षित है। यह प्रभावोत्पादक है। हमें बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करना है और इसलिए हम बहुत ज्यादा चूजी नहीं हो सकते हैं। हमें अपने शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और नियामक अधिकारियों पर विश्वास होना चाहिए।
यूपी के सीएम ने टीकाकरण कार्यक्रम का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने कहा, श्भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है, आज बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगेगी। अब तक 15 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
अफवाहों पर न दें ध्यान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलएनजेपी अस्पताल में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करने के बाद कहा, दिल्ली के 81 टीकाकरण केंद्रों पर 8,100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। विशेषज्ञों ने कहा है कि टीके सुरक्षित हैं।
भाजपा सांसद महेश शर्मा को लगा कोरोना का टीका
भाजपा नेता और गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने शनिवार को श्स्वास्थ्य कार्यकर्ताश् के तौर पर कोरोना का टीका लगवाया। वे कोविड-19 का टीका लगाने वाले पहले सांसद बन गए हैं।
अदार पूनावाला ने लगाई वैक्सीन सीरम
इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपनी कंपनी द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन का एक शॉट लिया।
आज एक ऐतिहासिक दिन है
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है। हम समयसीमा के भीतर टीकाकरण अभियान के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और फिर एक स्वस्थ जम्मू और कश्मीर बनाने के लिए दूसरे चरण को पूरा करेंगे। हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को जारी रखने की आवश्यकता है।
जम्मू के सफाई कर्मचारी ने कहा- हमें टीके से है उम्मीद
जम्मू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है। एक सफाई कर्मचारी ने कहा, श्महामारी के दौरान कोविड-19 कर्तव्यों का पालन करते हुए हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 6-7 महीने तक मैं घर भी नहीं गया। टीके से हमें उम्मीद है।
निम्न-आय वर्ग को मिले मुफ्त वैक्सीन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, श्मुझे बहुत खुशी है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। हमने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शुरुआत की है और यह धीरे-धीरे अन्य लोगों को भी लगाया जाएगा। मैंने निम्न-आय वर्ग के लिए निरू शुल्क वैक्सीन का अनुरोध करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र को लिखा है। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कहा है कि टीका सुरक्षित है। यहां तक कि इंग्लैंड की रानी के पास भी है, वह 93 साल की हैं। उनके पति जो 99 साल के हैं, उनके पास भी है। तो किस बात का डर है? डरने की कोई जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना का जलाया पुतला
मुंबई के घाटकोपर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला जलाकर जश्न मनाया। कोविड-19 के खिलाफ आज से देशव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो गई है।
एक केंद्र पर 100 लोगों को लगेगी वैक्सीन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में आज से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। 81 केंद्रों पर यह वैक्सीनेशन एक साथ शुरू की गई है जिसमें ज्यादातर अस्पताल हैं। एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल मिलाकर आज 8100 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है।
एम्स के पूर्व निदेशक ने लगाई वैक्सीन
ओडिशा में एम्स के पूर्व निदेशक और एसओए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक मोहापात्रा ने भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लगवाई।
इंदौर में आशा पवार को लगा पहला टीका
मध्यप्रदेश के इंदौर में आशा पवार को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है।
जम्मू और कश्मीर में शुरू हुआ टीकाकरण
जम्मू और कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। एक स्वयंसेवक ने कहा, श्मैं खुश हूं। मैंने स्वयंसेवकों को दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए पहला टीका लगवाया है जिससे दूसरों को भी वैक्सीन का लाभ मिल सके।
सीएम शिवराज की उपस्थिति में वार्ड बॉय को लगा पहला टीका
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में हमीदिया में वार्ड बॉय श्री संजय यादव को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।
एम्स निदेशक गुलेरिया ने लगवाया टीक
ादिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एम्स में कोविड-19 का टीका लगवाया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती