
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकास की कार्य सूची में सम्मिलित पोषण अभियान का शुभारम्भ कृषि विज्ञान केंद्र उजवा के तत्वाधान में आयोजित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साल 2022 तक देश में कुपोषण की गंभीर समस्या को कम करना है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्र के अध्यक्ष डा. पी के गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। चूँकि फल-सब्जियां, सूक्ष्म पौष्टिक तत्वों से भरपूर होती हैं और अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए इनका दैनिक आहार में इस्तेमाल होना अत्यंत आवश्यक है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा दिल्ली की परिनगरीय क्षेत्रों में विभिन्न पोषण संबंधित कार्यक्रमों जैसे पौष्टिकता युक्त पौधों का रोपण एवं वितरण, इन पौधों में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों की सम्पूर्ण जानकारी, इनसे बनने वाले पौष्टिक व्यंजन आदि की जानकारी कृषि विज्ञानं केंद्र परिसर, गावों की चैपाल, आँगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की माध्यम से की जाएगी। पोषण माह के दौरान कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पोषक गृह वाटिका एवं छत पर बागवानी की स्थापना के लिए अभियान चला रहा है जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, सावर्जनिक स्थानों एवं घरों के पिछवाड़े आदि को शामिल किया जायेगा। इसी क्रम में आज 9 सितम्बर को कृषि विज्ञानं केंद्र परिसर में पौषण की लिए पौधे – विषय के अंतर्गत सहजन की उपयोगिता एवं रोपण विधि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे गांव उजवा, समसपुर से आई महिलाओ को सहजन के पौष्टिक गुणो पर विस्तृत जानकारी दी व इसके रोपण के तरीके एवं देखभाल की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी प्रतिभगियों को सहजन की पौध का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञ राकेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई