नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला पुलिस के कोतवाली थाना पुलिस ने लाजपत राय मार्किट, सुभाष मार्ग से एक स्नेचर को पकड़ा है। हालांकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि शिकायतकर्ता टैक्सी चालक ने बताया कि जब वह रेड फोर्ट चैक पर एक यात्री को छोड़कर लाजपत राय मार्किट के सुभाष मार्ग पर दूसरे यात्री के लिए इंतजार कर रहा था तभी एक युवक उसके पास आया और कुछ पूछने के तहत उसने उसका शीशा खटखटाया जैसे ही उसने शीशा खोला तो आरोपी उसका मोबाईल फोन झपटकर पहले से खड़ी स्कूटी पर सवार होकर भागने लगा। लेकिन जैसे ही उसने शोर मचाया तो गश्त पर तैनात सिपाही अमित वहां आ गया और उसने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों का पीछा किया। लेकिन इसी बीच फोन झपटने वाला आरोपी फरार हो गया लेकिन सिपाही ने स्कूटी सवार आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हबीब पुत्र रहीश निवासी बुलंद दरवाजा, शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जो स्कूटी आरोपी के पास थी वह भी चोरी की थी जिसे शास्त्री पार्क इलाके से चुराया गया था। पुलिस आरोपी से दूसरे चोर के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर रही है और उसके बताये अनुसार छापेमारी भी कर रही है।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य