
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅर्थ जिला पुलिस के कोतवाली थाना पुलिस ने लाजपत राय मार्किट, सुभाष मार्ग से एक स्नेचर को पकड़ा है। हालांकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि शिकायतकर्ता टैक्सी चालक ने बताया कि जब वह रेड फोर्ट चैक पर एक यात्री को छोड़कर लाजपत राय मार्किट के सुभाष मार्ग पर दूसरे यात्री के लिए इंतजार कर रहा था तभी एक युवक उसके पास आया और कुछ पूछने के तहत उसने उसका शीशा खटखटाया जैसे ही उसने शीशा खोला तो आरोपी उसका मोबाईल फोन झपटकर पहले से खड़ी स्कूटी पर सवार होकर भागने लगा। लेकिन जैसे ही उसने शोर मचाया तो गश्त पर तैनात सिपाही अमित वहां आ गया और उसने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों का पीछा किया। लेकिन इसी बीच फोन झपटने वाला आरोपी फरार हो गया लेकिन सिपाही ने स्कूटी सवार आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हबीब पुत्र रहीश निवासी बुलंद दरवाजा, शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जो स्कूटी आरोपी के पास थी वह भी चोरी की थी जिसे शास्त्री पार्क इलाके से चुराया गया था। पुलिस आरोपी से दूसरे चोर के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर रही है और उसके बताये अनुसार छापेमारी भी कर रही है।
More Stories
खिलाड़ी अपने मैडल एक बार मां यमुना व साहिबी नदी के किनारे लेकर जाएं- पंचायत संघ
पैंशन जयघोष महारैली में जंतर-मंतर पर पूर्व अर्धसैनिकों ने भरी हुंकार
’ऑनर रन-वेटरन्स हाफ मैराथन’ के टाप 3 में आये बहादुरगढ़ रनर्स के 8 धावक, जीते हजारो के इनाम
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में तुरूप का इक्का साबित हो सकते है बालकनाथ
करणी सेना चीफ के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने किया जमीन-आसमान एक
ARTICLE 370 : सिर्फ कानूनी नहीं, यह एक आशा की किरण’, पीएम मोदी