
मानसी शर्मा/- OTT प्लेटफॉर्म्स आजकल मनोरंजन का प्रमुख साधन बन गए हैं। पिछले साल Disney, Reliance और Viacom18का मर्जर होने के बाद यह चर्चा थी कि JioHotstar ऐप जल्द लॉन्च होगा। अब वह समय आ गया है। अब JioCinema और Disney Plus Hotstar का सारा कंटेंट एक ही ऐप पर उपलब्ध होगा, जिसे JioHotstar कहा जाएगा। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में Disney Plus Hotstar का नाम अब बदलकर JioHotstar कर दिया गया है।
इसका मतलब यह है कि जो लोग पहले JioCinema ऐप चला रहे थे, वे अब इस ऐप पर डायरेक्ट पहुंचेंगे। यानी, जब आप JioCinema ऐप में किसी भी वीडियो पर क्लिक करेंगे, तो आप सीधे JioHotstar ऐप पर पहुंच जाएंगे। कंटेंट रहेगा बिल्कुल फ्री हमने बिना किसी सब्सक्रिप्शन के जब JioHotstar पर प्रीमियम कंटेंट प्ले किया, तो वीडियो बिना किसी रुकावट के चलने लगे। इसका मतलब है कि शुरुआत में JioHotstar पर प्रीमियम कंटेंट फ्री में उपलब्ध होगा।
नए सब्सक्रिप्शन मॉडल की योजना कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल में बदलाव की योजना बना रही है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, JioStar के CEO किरण मणि का कहना है कि JioHotstar सभी यूजर्स को बिना सब्सक्रिप्शन के अपनी पसंदीदा कंटेंट देखने का मौका देगा। वह चाहते हैं कि यूजर्स JioHotstar पर क्रिकेट मैच से लेकर पॉपुलर टीवी सीरीज तक सब कुछ एन्जॉय कर सकें। फ्री कंटेंट में एड्स की संभावना हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि सारा कंटेंट हमेशा के लिए फ्री रहेगा या यह सुविधा केवल कुछ समय के लिए दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्री कंटेंट में यूजर्स को एड्स देखने पड़ सकते हैं। लेकिन यदि वे सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उन्हें एड-फ्री एक्सपीरियंस और हाई रिजॉल्यूशन वीडियो क्वालिटी मिल सकती है। JioHotstar ऐप यूजर्स के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प होगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में इसके नए सब्सक्रिप्शन मॉडल और योजनाएं कैसे बदलती हैं।
More Stories
अभी घर वापस न लौटें’, सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों जेके पुलिस का आदेश
मीडिया में खबर आते ही शुरू हुई मधु विहार ओवरब्रिज की लिफ्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, आतंकवाद पर देंगे बड़ा संदेश
पाकिस्तान की सेना आतंकियों के साथ खड़ी हुई’- डीजी ऑपरेशंस
सीमा पर सीजफायर के बाद अब देश में सियासी जंग शुरू
हल्द्वानी में दिनदहाड़े युवक की पिटाई और अपहरण, CCTV ने खोली पोल