मुंबई/उमा सक्सेना/- रविवार को मुंबई में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के प्रेस मीट में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक ही मंच पर नजर आए। इस मौके पर सिनेमा और क्रिकेट की दुनिया के इन दो दिग्गजों की मौजूदगी ने आयोजन को और खास बना दिया। दोनों ने न सिर्फ लीग के बारे में चर्चा की, बल्कि अपने अनुभव और विचार भी साझा किए।
अजय देवगन का दृष्टिकोण
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय देवगन ने कहा कि ISPL से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लीग देशभर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सुनहरा अवसर है। अजय ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि उस दौर में सोशल मीडिया नहीं था और खेल का मैदान ही असली जगह माना जाता था। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि टेनिस बॉल क्रिकेट को पेशेवर स्तर पर ले जाने का विचार उन्हें बेहद आकर्षक लगा।
अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक बने अजय ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम से कई नए चेहरे उभरेंगे, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट की पहचान बन सकते हैं।
ISPL का परिचय
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2024 में हुई थी। इस लीग को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री आशीष शेलार, और कई अन्य प्रमुख हस्तियों का समर्थन प्राप्त है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है गली-गली में खेले जाने वाले क्रिकेट को एक पेशेवर मंच देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना।
सचिन-देवगन की जोड़ी
इवेंट में सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति ने समूचे माहौल को और जीवंत बना दिया। अजय देवगन ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो समाज के हर वर्ग को जोड़ता है और ISPL उस जज्बे को दर्शाता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अहमदाबाद हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है और वहां के लोगों का स्नेह उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
सिनेमा और क्रिकेट का मेल
अजय देवगन खेलों में निवेश करने के लिए पहले भी जाने जाते हैं। उन्होंने टेनिस और एमएमए जैसे खेलों में भी दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन ISPL में उनकी भागीदारी उनके खेल प्रेम के साथ-साथ समाज को योगदान देने की सोच को भी दर्शाती है। अजय का मानना है कि जिस तरह सिनेमा लोगों की भावनाओं को जोड़ता है, उसी तरह क्रिकेट भी लोगों को एक मंच पर लाकर एकजुट करता है।
सीजन 3 को लेकर उत्साह
आगामी सीजन में ISPL और भी बड़ा बनने जा रहा है। न केवल अजय देवगन बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इस लीग से जुड़े हैं। वह दिल्ली फ्रैंचाइज़ी के मालिक के तौर पर सीजन 3 में शामिल होंगे। इससे साफ है कि ISPL अब महज़ क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल और मनोरंजन का शानदार संगम बनने की ओर अग्रसर है। दर्शकों में उम्मीदें पहले से ही बढ़ चुकी हैं कि आने वाले सीजन में टेनिस बॉल क्रिकेट का रोमांच नए रूप में देखने को मिलेगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित