
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/कालागढ़/नई दिल्ली/वेदपाल सिंह/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बरसात के कारण उमश के चलते अपने बिलों से निकलकर शिकार के लिए सरीसृप प्रजाति के प्राणी कालोनियों का रूख कर रहे है। कालागढ़ की नई कालोनी में एक बार फिर वनकर्मियों ने सरीसृप प्रजाति के एक बेहद दुलर्भ सांप को रेस्क्यू किया है। अभी तक वनकर्मी इस कालोनी से कई प्रजातियों के सांप व गोह को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके है और कालोनीवासियों के साथ-साथ प्राणीयों की भी जान बचा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक कालागढ़ की नई कालोनी के निवासी संजीव के घर से कोबरा प्रजाति के सांपों में सबसे खतरनाक सांप स्पेक्टेक्लड सांप को रेस्क्यू किया गया। संजीव ने अपने घर में सांप के घुसने की सूचना वन महकमे को दी थी। सांप को पकड़ने के तमाम जरूरी सामान के साथ सर्प मित्र दीपक कुमार को भेजा गया। श्री कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किये गये सांप को कार्बेट पार्क की कालागढ़ वन रेंज के घने जंगलों में छोड़ दिया गया। दीपक कुमार ने बताया कि खासकर बरसात के दिनों में अधिक गर्मी के बढ़ने के कारण सांप अपने बिलों में से बाहर निकल आते हैं। ये अपने शिकार का पीछा करते हुए घरों में घुस जाते हैं। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि इन सांपों को मारे नही बल्कि वन विभाग को इसकी जानकारी दें ताकि इन्हे पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा जा सके।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई