नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिवाली पर द्वारका स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक मेवाती गिरोह के अपराधी को पकड़ा है जो दिवाली पर खिलौनों के बैग में अवैध हथियारों की बड़ी खेप डालकर सप्लाई के लिए ले जा रहा था लेकिन सतर्क पुलिस की नजरों से नही बच पाया और पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों तक न केवल अवैध हथियार जाने से रूक गये बल्कि कई वारदातें भी होने से टल गई। पुलिस ने आरोपी से 8 खतरनाक पिस्टल व 15 जिंदा कारतूस बरामद किये है। अपराधी इन्हे टैडी बीयर के खिलौनो में डालकर ले जा रहा था। डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा व संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने स्पेशल स्टाफ को इस कार्यवाही के लिए बधाई दी है।
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि त्यौहारों के मौके पर द्वारका पुलिस अलग से पूरे क्षेत्र में नजर रख रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। हर थाने की पुलिस रात-दिन गश्त कर रही है ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मना सके। हालांकि अवैध हथियार सप्लाई के मामले में पुलिस पिछले एक महीने से काम कर रही है। पहली बार जब 11 सितंबर को मोहन गार्डन पुलिस ने औमप्रकाश नाम के एक अपराधी को तीन अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था तब से स्पेशल स्टाफ टीम इस गैंग के बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही थी। आरोपी औमप्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों पर नजर रख रही थी। इस मामले में पुलिस को 10 नवंबर को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को जब सूचना मिली तो एसीपी विजय सिंह व निरिक्षक नवीन कुमार ने एसआई हरीसिंह, रंजीव त्यागी व बिजेन्द्र, एएसआई उमेश, हवलदार रशमुद्दीन, सिपाही कुलभुषण, संदीप, मनोज व राजकुमार की टीम नियुक्त की और आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने साईबाबा मंदिर, डीडीए पार्क के पास जाल बिछाया। जहां आरोपी एक बैग में टैडी बियर के खिलौनों में छिपाकर हथियार लेकर जा रहा था। उसने ऐसा हुलिया बनाया हुआ था जिससे ये लगे की वह दिवाली के उपहार लेकर जा रहा है। पुलिस की पैनी नजर ने उसे ताड़ लिया और जब उसकी जांच की गई तो उसमें टैडी बीयर के खिलौनों में 8 अवैध देसी पिस्टल बरामद हुए साथ ही पुलिस ने आरोपी से 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किये। पुलिस ने आरोपी की पहचान तालीम पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी गांव धीमरी, पहाड़ी भरतपुर मेवात राजस्थान के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मेवाती गैंग से जुड़ा है जो दिल्ली में अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गैंग व जिनकों हथियार सप्लाई किये जा रहे है उनकी जानकारी मिल सके। डीसीपी ने बताया कि जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी तरह की आपराधिक वारदात को रोकने के लिए तैयार है।

About Post Author