
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश के अनलॉक होते ही 11 जून तक कुल 2,90,000 लोग संक्रमण के शिकार हो गए। इनमें 1,39,000 एक्टिव केस हैं जबकि करीब 1,45,000 लोगकोरोना बीमारी से स्वस्थ भी हो चुके हैं। देश में करीब 8200 लोगों की मौत भी हो चुकी है हालांकि आशंका जताई जा रही है की देश में कोरोना का सामुदायिक प्रसार बढ़ रहा है लेकिन लोग इससे ठीक भी हो रहे हैं और यह ठीक होने का आंकड़ा 50 प्रतिशत के आसपास है।
भारत में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोनावायरस बेकाबू होता जा रहा है। इसके बढ़ने की रफ्तार 1 सप्ताह के अंतराल से लगभग दुगनी हो रही है। भारत में पहला के 30 जनवरी को सामने आया था जिसे एक लाख पहुंचने में 120 दिन लगे जबकि महज 11 दिन में एक लाख केस बढ़ गए हैं। लॉक डाउन की घोषणा के दिन देश में कुल 536 कोरोना के मरीज थे जिसको देखते हुए लाॅक डाउन की तमाम पाबंदियां लगाई गई लेकिन कोरोना की रफ्तार पर शायद इसका कोई असर पड़ा हो। जब 31 मई को लाॅक डाउन-4 खत्म हुआ तब देश में कोरोना के 1,90,000 केस थे और आज 8 जून से देश में अनलाॅक-1 के चलते ट्रेन-बस चलने लगी और बाजार में चहल कदमी भी बढ़ गई। कोरोना वायरस को जैसे इसी मौके का इंतजार था उसकी स्पीड और बढ़ गई और जून में महज 11 दिनों में एक लाख केस सामने आ गये। वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक भारत में 11 जून को रात 8.00 बजे तक 2,90,481 केस थे जबकि 31 मई को करीब 1,90,000 केस थे। इस तरह देश में महज 11 दिनों में एक लाख केस सामने आ गए। वही देखा जाए तो कोरोना से मरने का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ने लगा है। महज 11 दिन में कोराना ने 2800 लोगों की जान ले ली है। देश में 31 मई तक कोरोना से 5,408 लोगों की मौत हुई थी जबकि 11 जून को मृतकों की संख्या 8200 से पार कर चुकी है हालांकि देश में यह दर मात्र 6 प्रतिशत है जो ज्यादातर देशों से कम है। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत की बात यह है कि यहां रिकवरी रेट अच्छा है और डेथ रेट कम है। देश में अब तक 1,48,000 लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं यानी देश में रिकवरी रेट करीब 50 प्रतिशत है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा