नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी बाजार को बंद नहीं करना चाहती। इस दौरान सीएम की अपील पर व्यापारियों ने कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि बाजार में कोई भी बिना मास्क मिले, तो उसे खुद निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वे अपने वालेंटियर्स को मास्क बांटने के लिए सड़क पर उतारें। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सांसदों, विधायकों, पार्षदों और स्वयंसेवकों से भी निशुल्क मास्क वितरित करने का आह्वान किया है।
व्यापारियों से बातचीत के बाद सीएम ने ट्वीट कर दिल्ली के निवासियों से इसकी जानकारी साझा की। ट्वीट में सीएम ने लिखा, ‘आज मैंने मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बात की। उनकी चिंता को दूर करते हुए स्पष्ट किया है कि सरकार की मंशा किसी भी बाजार को बंद करने की नहीं है। एसोसिएशन के लोग सुनिश्चित करें कि बाजार में कोई भी बिना मास्क के मिले, तो उसे निशुल्क मास्क उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, सभी दुकानदार अपनी दुकान पर हैंड सैनिटाइजर और मास्क भी अवश्य रखें।’
सरकार बढ़ा रही आईसीयू बेड
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में आगामी कुछ दिनों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। केंद्र सरकार से भी 750 आईसीयू बेड मिलने का आश्वासन मिला है।
More Stories
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
अफजल गुरू को लेकर रमेश बिधुड़ी ने फिर बोला सीएम आतिशी पर हमला
केजरीवाल ने अब मिडिल क्लास के लिए किया बड़ा ऐलान,
दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने थामा आप का दामन, कांग्रेस को झटका