नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के चलते लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। लोगों में डर है कि कहीं हम इनफेक्टेड न हो जाएं। इसलिए लोग घर से बाहर निकलने पर अपने साथ सैनेटाइज और मास्क लगाकर जाते हैं। कहीं बाहर से आने के बाद खुद को अच्छी तरह से संक्रमण रहित बनाते हैं। ऐसे में कई लोग अपने फोन को भी डिसइन्फेक्टेड करने के लिए सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं।
कुछ लोग फोन को साफ करने के लिए एंटी बैक्टीरियल वेट-वाइप्स भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। एल्कोहल युक्त सैनेटाइजर फोन के ऊपर डालकर उसे रगड़ कर साफ कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से आपके फोन को नुकसान हो सकता है। ज्यादाता सैनेटाइजर से आपके फोन की स्क्रीन, हेडफोन जैक और स्पीकर भी खराब हो सकता है।
कोरोना के बाद फोन रिपेयरिंग सेंटर पर ठीक होने वाले फोन की संख्या काफी बढ़ गई है। रिपेयरिंग सेंटर पर ज्यादातर ऐसे फोन ही आ रहे हैं जिन्हें सैनेटाइजर से साफ किया गया है। सेंटर के एक मैकेनिक ने बताया कि कई लोग मोबाइल को इस तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं कि हेडफोन जैक में सैनिटाइजर घुस जाता है। इससे फोन में शॉर्ट सर्किट होने का भी खतरा होता है। फोन को सैनेटाइजर से साफ करने पर आपके फोन का रंग बदल सकता है। एल्कोहल वाला सैनेटाइजर फोन के डिस्प्ले और कैमरा लेंस को भी खराब कर सकता है। इससे फोन के डिसप्ले का रंग पीला पड़ सकता है।
अगर आपको फोन सैनेटाइजर से ही साफ करना है तो सबसे पहले फोन को ऑफ कर दें। अब एक रुई का टुकड़ा लें और उस पर सैनेटाइजर डालें। अब आप इससे अपने फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें. ध्यान रखें कॉटन में रबिंग एल्कोहल की मात्रा कम होनी चाहिए। इसके अलावा आप अपने फोन को साफ करने का सही तरीका कस्टमर केयर से फोन करके भी जान सकते हैं। अलग अलग कंपनियों के फोन मैटेरियल और डिस्प्ले अलग-अलग होते हैं। मोबाइल साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है मार्केट में मिलने वाले 70 प्रतिशत एल्कोहल वाले मेडिकेटेड वाइप्स। इन वाइप्स से आप आसानी से अपना फोन साफ कर सकते हैं। वाइप से आप फोन के कोनों और बैक पैनल अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। इससे फोन के बैक्टीरिया भी साफ हो जाते हैं और फोन खराब भी नहीं होता। मोबाइल साफ करने का एक सुरक्षित बैक्टीरियल टिश्यू पेपर भी हैं। आप किसी भी मेडिकल स्टोर से ये वाइप्स खरीद सकते हैं। इन पेपर से आप अपने फोन को साफ कर सकते हैं। ये वाइप्स काफी सूखे होते हैं जिनसे मोबाइल को किसी तरह का नुकसान नहीं होता।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य