नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देशभर के हजारों की संख्या में एसएससी जीडी उम्मीदवार इस बार बापू की समाधि राजघाट पर 12 नवंबर को काली दिवाली मनाएंगे। कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के चुनावों में सत्तापक्ष और विपक्ष लाखों रोजगार देने की घोषणाएं की झड़ी लगा रहे हैं लेकिन 85 हजार मेडिकल फिट युवा जिन्होंने स्टाफ सलेक्शन कमीशन के तहत अर्धसेनिक बलों में सिपाहियो के पदों पर 2018 में फार्म भरें थे, आज तीन साल होने को आए अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए।
जबकि एक लाख से ज्यादा रिक्तियां होते हुए भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। एसएससी द्वारा साठ हजार वैकेंसी निकाली गई ओर 85 हजार मेडिकल फिट उम्मीदवार ओर एक लाख से उपर रिक्तियां तो फिर 25 हजार युवाओं को रोजगार देने से कौन सा बजट में घाटा हो रहा है बल्कि हजारों घरों में दिवाली मनेगी। आज जबकि सरहदों पर तनातनी के माहौल को देखते हुए तुरंत प्रभाव से दिवाली के शुभ अवसर पर सरकार द्वारा 85 हजार मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्त पत्र जारी करना चाहिए ताकि ये युवा देश की लम्बी सरहदों की चाक-चैबंद चैकस चैंकिदारी कर सकें। इस बार 1 नवंबर को ट्वीटर पर ष्चलो राजघाट अभियान चलाया जाएगा।
रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जब पुरा देश अपने नौनिहालों के साथ घरों में दिवाली मनाएंगे तो ये अलग अलग राज्यों के हजारों युवा सदी के संत बापू की शरण में आने को मजबूर हैं। बिहार चुनावों में ओर सत्ता पक्ष 19 लाख रोजगार देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन अर्धसेनिक बलों में सिपाहियों की भर्ती बारे कोई नहीं बोल रहा। पिछले 10 सालों में एसएससी की लालफीताशाही के शिकार लाखों युवाओं का सपना चकनाचूर हो गया और इन लम्बी चली भर्ती प्रक्रियाओं के चलते लाखों युवा तय आयु सीमा से औवर-एज हो गए इसका जिम्मेदार कौन ?
माननीय प्रधानमंत्री जी अक्सर युवाओं का जिक्र करते हैं तो 85 हजार मेडिकल फिट युवाओं के रोजगार देने की बात भी होनी चाहिए। उम्मीद कि कॉनफैडरेसन के नुमाइंदों को सरकार बातचीत के लिए शीघ्र बुलावा आए।
Sir my bahut gharip ghar ka lorka hoo.sir essbrar bahut kusis kiya ki SSC GD constebal my borti hoo ne ke liye.sir Mera umor be ja suka hy sir .or dusura interview de neke liye age nahi rahi.sir esbar SSC GD 2018 ki post increase kor dijiye.
We r ready sir.
CHOLO DELHI RAJGHAT