
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के तहत लाॅकडाउन के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दिल खोलकर गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता की थी और अब अनलाॅक डाउन में भी भाजपा कार्यकर्ता हर स्तर पर अपना योगदान दे रहे है। हालांकि अभी कोरोना वैक्सीन को लेकर स्थिति स्पष्ट नही है फिर भी प्लाज्मा थेरेपी में प्लाज्मा की कमी को पूरा करने के लिए भाजपा नेता प्रधानमंत्री की अपील पर दिल खोलकर प्लाज्मा दान कर रहे है। इस कड़ी में भाजपा नेता संबित पात्रा ने प्लाज्मा का दान किया।
कोविड-19 से जिंदगी की जंग जीतने वाले भाजपा नेता संबित पात्रा ने आज अपना प्लाज्मा दान किया ताकि कोरोना के अन्य मरीजों का इलाज हो सके। प्लाज्मा थेरेपी से इन दिनों कोरोना के रोगियों को काफी लाभ हो रहा है। ऐसे में आज भाजपा नेता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा दान किया। इसके बाद संबित पात्रा ने बताया कि, श्हम सबके लिए स्पष्ट संदेश है जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सेवा को लेकर आगे बढ़ना है। अगर किसी को कोरोना का संक्रमण हुआ था, वो ठीक हो गया है तो जरूर प्लाज्मा डोनेट करें।
गौरतलब है कि संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था और उनका इलाज मेदांता अस्पताल में ही हुआ था। अब वह कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। ऐसे में प्लाज्मा दान कर वह लोगों से अन्य गंभीर रोगियों की मदद की अपील भी कर रहे हैं।
More Stories
क्या सर्दी में ज्यादा संतरे खाने से होते है नुकसान?
भाड़े के मकान में देह व्यापार ,आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज ये है प्रोसेस
भारत शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में सूचीबद्ध होगा – PM
गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा सिर्फ करियर को आकार देने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी है
कृषि विज्ञान केंद्र उजवा में मनाया गया विश्व मृदा दिवस