नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिल्ली राज्य में सेवारत एवं सेवानिवृत्त तीन लाख पैरामिलिट्री चैकीदारों के वास्ते एक्स मैन स्टेटस व अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरी श्री प्रवेश रंजन झा से मीटिंग आयोजित कर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस से पहले भी माननीय मुख्यमंत्री जी श्री अरविन्द केजरीवाल जी से तीन बार उपरोक्त मुद्दों को लेकर मुलाकात की जा चुकी है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशालय के अलावा एसडीजी, पीडीजी, एसपीजी, एनएसजी, आरएएफ, एनडीआरएफ, कोबरा के हैडक्वार्टरस भी राजधानी दिल्ली में स्थित है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अकेले सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा बलों की तीस बटालियनें तैनात हैं जिसमें हजारों जवान चाक चैबंद चैकीदारी बखूबी निभा रहे हैं। लुटियंस जोन एवं रायसीना हिल्स में स्थित प्रधानमंत्री जी से लेकर अन्य मंत्रियों के कार्यालय एवं आवासों पर जवान चैकन्ना चैकसी करते अक्सर देखें जा सकतें हैं।जहां तक राजधानी क्षेत्र दिल्ली के महत्व पूर्ण सरकारी भवनों, औधोगिक संस्थानों, मैट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों की सुरक्षा हेतु 20 हजार सीआईएसएफ के जवान अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्युटी को भलीभांति अंजाम दे रहे हैं। वीएस कदम कोषाध्यक्ष ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सुविधाओं के नाम पर अर्धसैनिक बलों के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले जवान व उनके परिवार भलाई के नाम पर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आज कोरोना व किसान आंदोलन के चलते हजारों जवान एवं पैरामेडिकल स्टाफ भारी ठंड के चलते अपनी ड्यूटी को सतर्कता से निभा रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के बुलावे पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन व एक्स मैन स्टेट्स को लेकर मुख्यमंत्री जी के एडिशनल सेक्रेटरी श्री प्रवेश रंजन झा से विस्तार से चर्चा हुई । सैक्रेटरी महोदय ने विश्वास दिलाया कि दिल्ली सरकार देश के प्रति अर्धसैनिक बलों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं कर सकती ओर सरकार अवश्य उचित कदम उठा कर आने वाले नए साल में पैरा मिलिट्री चैकीदारों को अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का तौहफा दिल्ली मुख्यमंत्री देंगे।
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने दिया नीलम कृष्ण पहलवान को अपना समर्थन
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य