
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तर पश्चिमी जिले के सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस ने दुष्कर्म व पक्षों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है लेकिन सोचने की बात ये है कि महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता दावा करने के बाद भी बच्चियां लोगों की हवस का शिकार बन रही है और इस तरह के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। दिल्ली में एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है जब नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के साथ इलाके में रहती है एक महीना पहले इलाके में रहने वाले एक बाल से उसका परिचय हुआ था दोनों से मैं दोस्ती हो गई थी। 5 अगस्त को दोपहर किशोरी के सब जन बाहर गए हुए थे। तभी आरोपी उसके घर आया और जरूरी बात करने के बहाने उसे अपने कमरे में ले गया। पीड़िता के मुताबिक कमरे में इकबाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों और पुलिस को दी। इलाज के दौरान पीड़िता को 18 टांके आए हैं। घटना के बाद से वह डरी हुई है। पुलिस लगातार उसकी काउंसलिंग कर रही है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई