
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तौर तरीकों को लेकर पाकिस्तान में इन दिनो उनकी कार्यशैली की काफी प्रशंसा हो रही है। पाकिस्तानी मीडिया कोरोना पर पीएम मोदी के बाद अब योगी आदित्यनाथ का मुरीद हो गया है। साथ ही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को योगी से सबक लेने की बात भी कर रहा है।
इतना ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया ने योगी सरकार को इमरान सरकार से बेहतर बताया है पाकिस्तान के चर्चित अखबार द डॉन के संपादक फहद हुसैन ने कोरोना के दौरान योगी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पाकिस्तान की सरकार की तुलना करते हुए यूपी की योगी सरकार को बेहतर बताया है। उन्होंने लिखा, सावधानी से इस ग्रुाफ को देखें यह पाकिस्तान में कोरोना से मृत्यु दर और भारतीय राज्य यूपी को दर्शाता है। दोनों की जनसंख्या करीब एक समान है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुकाबले पाकिस्तान कम घनत्व लेकिन ज्यादा जीडीपी वाला देश है। यूपी में कड़ाई से लाॅक डाउन का पालन कराया जा रहा है लेकिन पाकिस्तान में यह नहीं हो सका जिसका नतीजा यह है कि यहां संक्रमण और मौतों की दर ज्यादा है जबकि उत्तर प्रदेश में कम है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की आबादी जहां 20 करोड़ 80 लाख है वही उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ 50 लाख है लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले उत्तर प्रदेश में मौतों की दर काफी कम है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 10,261 है जबकि पाकिस्तान में 98,943 लोग इस वैश्विक महामारी से संक्रमित हैं। इस वायरस के संक्रमण से पाकिस्तान में मरने वालों की संख्या 2,002 है जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक 275 लोगों की जान गई है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को योगी से सबक लेना चाहिए। यहां बता दें कि जिस समय दुनिया में कोरोना महामारी की शुरूआत हुई थी उस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से देश में लाॅक डाउन लागू कर लोगों को इस बिमारी से बचाने के उपाय किये थे उसे देखते हुए पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी और अब पाकिस्तानी मीडिया यूपी के सीएम योगी की तारीफ कर रहा है।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
लंबा रहा अंग्रेजी का प्रश्नपत्र, सरल प्रश्नों से खिले छात्रों के चेहरे