
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पश्चिमी जिला पुलिस के ख्याला थाना पुलिस ने डबल मर्डर केस के आरोपी को
गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में एक साथ दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त श्री दीपक पुरोहित जी की देखरेख में एसीपी तिलक नगर व एसएचओ ख्याला ने अपनी टीम के साथ अथक प्रयास के बाद दो व्यक्तियों का मर्डर करने वाला आरोपी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ज्ञात रहे कि सोमवार की रात ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई थी लेकिन मामले में डीसीपी के संज्ञान लेने के चलते पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
मामले में पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों मृतक के साथ उनका एक और साथी साकिर भी रहता था। जो मौके से फरार पाया गया। पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने कई टीम बनाई और एक टीम को अमरोहा के लिए भी भेजा गया।
वहां शाकिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले 4 महीने से इन लोगों के साथ यहां नहीं रह रहा था। वह गांव चला गया था और 15 दिन पहले फिर से यहां रहने आया। तब मृतक आजम और आमिर उस पर इन चार महीनों के रूम का किराया देने के लिए दबाव बना रहे थे जबकि वह मना कर रहा था और ऐसा नहीं करने पर वह उन्हें गंदी गंदी गालियां भी देते थे जिससे वह इतना चिढ़ गया कि इन दोनों की हत्या कर दी। तीनों अमरोहा के रहने वाले थे और यह मकान किराए पर 1994 से ले रखा था। हत्या की बात कबूलते हुए साकिर ने यह भी बताया कि सोमवार शाम को जब वे सो रहे थे तब उसने गुस्से में चाकू और चैपड़ से इन दोनों पर हमला कर दिया। पुलिस आरोपी के बयान पर हर एंगल से जांच में जुट गई है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर
कोविड महामारी के दौरान रिहा कैदियों के खिलाफ सख्त हुई एससी, 15 दिनों में आत्मसमर्पण करने को कहा