
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लटके झटके ही नहीं मारती बल्कि समाज सेवा से जुड़े कार्यों में भी पूरी दिलचस्पी लेती है। जी हां सपना के एक काम ने उसकी अलग ही छवि बना दी हैं।
दरअसल सोमवार को सपना चौधरी नजफगढ़ थाने पहुंची और वहां गरीबों व जरूरतमंदों के लिए थाने में बनाए जा रहे भोजन में अपना सहयोग देते हुए श्रमदान किया। इस मौके पर सपना ने अपने हाथों से न केवल पूरियां बनाई बल्कि थाना कर्मियों के साथ मिलकर भोजन वितरण के कार्य में भी हाथ बंटाया। हालांकि उनके साथ थाने की महिला पुलिसकर्मी भी रोजाना की तरह काम करती रही। इतना ही नहीं सपना चौधरी ने थाने में चल रहे भोजन वितरण के कार्य व पुलिस कर्मियों की सेवा भावना की प्रशंसा भी की।

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह रूप अवश्य ही समाज में बड़े बदलाव का संकेत है जिसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करती हैं। सपना चौधरी द्वारा यूं थाने में आकर भोजन बनाने के कार्य में सहयोग करने से उनका एक अलग ही मानवीय रूप देखने को मिला है। लोगों को अब यकीन हो गया है कि सपना चौधरी सिर्फ लटके झटकों में ही माहिर नही है बल्कि समाज से जुड़े दूसरे कार्यों को भी बखूबी करना जानती है। हालांकि सपना चौधरी ने हरियाणी रागनियों पर डांस कर ख्याती प्राप्त की है और जिसके दम पर वह बिग बोस तक में अपना रूतबा कायम कर आई है। सपना अब धीरे-धीरे राजनीति में भी पैर जमाने की भी कोशिश कर रही है। अब देखना ये है कि आज के इस नये अंदाज के बाद सपना का अगला कदम क्या होगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह ने उनके थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों का सहयोग करने व हौसला अफजाई के लिए उनका आभार जताया है।
More Stories
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ
अंतरिम डिविडेंड चाहिए? आज है IRCTC शेयर खरीदने का आखिरी दिन!
पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज।
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद