
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रोहिणी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ और बिंदापुर में दो ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को स्पेशल ने झज्जर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हरीश के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ है। उसने हरियाणा में दो-दो हत्या और कार जैकिंग की वारदात को भी अंजाम दे रखा है। पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल इसके अन्य साथी भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जिला रोहिणी डीसीपी संजीव कुमार यादव के मुताबिक पुलिस की जांच नजफगढ़ और झज्जर के बदमाशों के इर्द-गिर्द घूम रही थी। यही कारण है कि बुधवार को पुलिस की एक टीम ने बदमाशों के कई संभावित ठिकानो पर छापेमारी की। मामले की जांच में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ व एटीएस टीम के साथ-साथ नजफगढ़ थाने की लोकल पुलिस अपराधियों की तलाश में कड़ी से कड़ी जोड़कर उन्हे पकड़ने की कोशिश में जुटी थी। यही कारण है कि बुधवार को पुलिस की एक टीम ने झज्जर में छापेमारी की थी। लेकिन सफलता रोहिणी जिला स्पेशल सैल के हाथ लगी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नजफगढ़ और बिंदापुर में ज्वैलरी शोरूमों पर फायरिंग मामले में शामिल होने की बात कबूली है। हालांकि नजफगढ़ गत 8 जून व फिर 23 जून को तीन ज्वैलरी शोरूमों पर पहले पर्ची फेंकी और फिर गोली चलाकर दहशत फैलाने की वारदात को अंजाम दिया था। ज्ञात हो कि ये वारदाते दिनदहाड़े हुई थी और नजफगढ़ थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर भरे बाजार में बदमाशों ने गोली चलाई थी। हाल के दिनों में बदमाशों ने गोली चलाने की तीसरी घटना को अंजाम दिया था जिसकारण पुलिस पर बदमाशों को पकड़ने का काफी दबाव था और पुलिस दिनरात छापेमारी कर रही थी। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है लेकिन अभी भी पुलिस की पूछताछ में यह तय नहीं हो पाया है कि नजफगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर हुई दो वारदातों में से आरोपी ने किस शॉप पर फायरिंग की थी या वह दोनो वारदातों में शामिल था। अभी भी ऐसे अनेकों सवाल है जिनका पुलिस कोई जवाब नहीं दे पा रही है। माना यह भी जा रहा है कि नजफगढ़ पुलिस भी आरोपी की पहचान के लिए उसकी मांग करेगी क्योंकि मामले नजफगढ़ थाने में दर्ज हैं।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई