नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि सरकार कोविड-19 के प्रभाव को कम करने में पूरी तरह से विफल रही है। वहीं, मंगलवार को राहुल ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि इस हफ्ते देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी।
इस हफ्ते हमारे देश में यह आंकड़ा 10,00,000 को पार कर जाएगा। इस ट्वीट के साथ, उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी ट्वीट की है, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोरोना वायरस महामारी बदतर हो जाएगी। आपको बता दें कि सोमवार को गांधी ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के बारे में केंद्र से सवाल किया था। उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि की तुलना करते हुए एक ग्राफ साझा किया, जिसमें दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में वृद्धि हुई है को दर्षाया गया है। उन्होने अपने ट्वीट में सरकार से पूछा है कि क्या भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है?
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल