मुंबई/उमा सक्सेना/- एशिया की सबसे प्रतिष्ठित मैराथनों में शुमार टाटा मुंबई मैराथन 2026 इस वर्ष फिटनेस, अनुशासन और जुनून का भव्य उत्सव बनकर सामने आई। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में करीब 35 हजार धावकों ने हिस्सा लिया, जिनकी मौजूदगी ने मुंबई की सड़कों को एक विशाल खेल महाकुंभ में तब्दील कर दिया। देश ही नहीं, विदेशों से आए धावकों ने भी इस मैराथन को ऐतिहासिक बना दिया।

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का दमदार प्रदर्शन
हरियाणा के बहादुरगढ़ से पहुंचे बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के 25 धावकों ने 42 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण फुल मैराथन सफलतापूर्वक पूरी कर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। BRG के संस्थापक दीपक छिल्लर के नेतृत्व में धावकों ने कठिन मौसम और लंबी दूरी के बावजूद शानदार जज्बा और अनुशासन का परिचय दिया।

रिकॉर्ड समय में पूरी की फुल मैराथन
बीआरजी के धावक राकेश सरन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 42 किलोमीटर की दूरी महज 3 घंटे 01 मिनट में पूरी की। सेवा राम ने 3 घंटे 30 मिनट, नरेंद्र राम ने 3 घंटे 40 मिनट, गुलाब सिंह ने 3 घंटे 45 मिनट और देवेंद्र किशोर प्रसाद ने 3 घंटे 47 मिनट में फुल मैराथन पूरी की।
महिला वर्ग में ललिता पांडेय ने 4 घंटे 48 मिनट में मैराथन पूरी कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।

टीम भावना बनी पहचान
महेश चंद, अवधेश कुमार, एंटनी जॉन, त्रिलोक चंद, गिरीश, सुरेंद्र दलाल, रजत कौशिक, अनुराग शर्मा, सुदेश तोमर, अनील शर्मा, शिवानी, कुमोदिनी, सुधीर शौकीन, हिमांशु सिंह, उत्कर्ष, हरदेश कुमार और दिनेश जोशी सहित अन्य धावकों ने भी 42 किलोमीटर की फुल मैराथन पूरी कर बीआरजी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। कई धावक बीआरजी की टी-शर्ट पहनकर दौड़े, जो एकजुटता और टीम स्पिरिट का प्रतीक बना।
फिटनेस और अनुशासन का संदेश
बीआरजी के संस्थापक दीपक छिल्लर ने कहा कि 35 हजार धावकों के बीच बहादुरगढ़ के 25 धावकों द्वारा फुल मैराथन पूरी करना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का उद्देश्य लोगों को फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। टाटा मुंबई मैराथन 2026 में यह प्रदर्शन युवाओं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

खेलों से सशक्त भारत की ओर कदम
टाटा मुंबई मैराथन जैसे आयोजनों से न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच का संदेश भी जाता है। बहादुरगढ़ के धावकों की यह उपलब्धि पूरे हरियाणा के लिए गौरव का क्षण है।


More Stories
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान