नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए थाना बुराड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवक और तीन नाबालिग शामिल हैं। इस कार्रवाई के साथ ही बुराड़ी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया गया है और चोरी की गई तीन स्कूटियों को भी बरामद कर लिया गया है।

रात के समय बनाते थे दोपहिया वाहन को निशाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रात के समय सुनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य पहले स्कूटी या बाइक का हैंडल लॉक तोड़ते थे और फिर तारों की मदद से हेडलाइट और बैटरी को जोड़कर वाहन स्टार्ट कर फरार हो जाते थे। चोरी के बाद कुछ दूरी तक वाहन चलाने के बाद वे इन्हें अलग-अलग सुनसान स्थानों पर खड़ा कर देते थे, ताकि पहचान न हो सके।
तीन अलग-अलग मामलों से शुरू हुई जांच
11 और 12 जनवरी 2026 को बुराड़ी थाना क्षेत्र से स्कूटी चोरी की तीन अलग-अलग ई-एफआईआर दर्ज की गई थीं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन सुबह वाहन गायब मिला। इन लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक मामले में फुटेज में तीन संदिग्ध चोरी की स्कूटी पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने उनके मूवमेंट को ट्रैक करते हुए मुखुंदपुर और चंदन विहार इलाके तक उनका पीछा किया, हालांकि शुरुआती दौर में आरोपी हाथ नहीं आए।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
लगातार निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद 13 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ ऑटो लिफ्टर मुखुंदपुर पार्ट-1 इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापा मारकर चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 18 वर्षीय मोहित उर्फ कालू और उसके तीन नाबालिग साथी शामिल हैं, जो सभी मुखुंदपुर इलाके के निवासी हैं।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आपस में दोस्त हैं और गलत संगत के चलते नशे की लत में पड़ गए थे। पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने दोपहिया वाहन चोरी करना शुरू किया। बीते तीन-चार दिनों में उन्होंने बुराड़ी इलाके से लगातार तीन स्कूटियां चोरी की थीं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई तीनों स्कूटियां बरामद कर ली गई हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने इससे पहले भी अन्य वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार