नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर और सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान निखिल (23 वर्ष) और राजू (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए बिजली के उपकरण, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही द्वारका, बिंदापुर, डाबरी और उत्तम नगर थाना क्षेत्रों में दर्ज कुल 7 चोरी और सेंधमारी के मामलों का खुलासा किया गया है।
चोरी की वारदात: रात में घर का शीशा तोड़कर दिया घटना को अंजाम
दिनांक 05 जनवरी 2026 को उत्तम नगर के वाणी विहार इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता संकेट (पति: लीलाधर) ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर की पिछली खिड़की तोड़कर सेंध लगाई और घर से बिजली के उपकरण, पानी का मीटर, कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में थाना बिंदापुर में ई-एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद मामले की जांच एंटी-बर्गलरी सेल को सौंपी गई।
जांच और टीम की भूमिका: CCTV फुटेज बना अहम सुराग
डीसीपी द्वारका श्री अंकित सिंह, आईपीएस के निर्देश पर एंटी-बर्गलरी सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर विवेक मैंदोला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में तीन संदिग्ध चोरी करते हुए दिखाई दिए, जिनमें से दो की पहचान राजू और निखिल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल सर्विलांस के जरिए दोनों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की।
गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर गिरफ्तारी
पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब हेड कांस्टेबल परवीन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दोनों आरोपी चोरी का सामान लेकर डाबरी स्थित महावीर एन्क्लेव के एमसीडी पार्क में आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से चार चोरी के मोबाइल फोन, दो सीलिंग फैन और तीन बंडल बिजली की तार बरामद की गई, जिन्हें विधिवत पुलिस कब्जे में लिया गया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा: नशे की लत और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों ने बिंदापुर इलाके से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। निखिल के पिता की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी जबकि राजू के पिता का निधन कुछ महीने पहले हुआ। दोनों ही गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और किशोरावस्था में भी चोरी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं।
7 मामलों का खुलासा, आगे की जांच जारी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी से कुल 7 ई-एफआईआर मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस अब इनके तीसरे साथी आकाश उर्फ टल्ला की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है।


More Stories
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान