नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका जिले में कानून से लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना द्वारका साउथ के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-10 की टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान देबमाल्या कुमार के रूप में हुई है, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा पहले ही उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका था।
अदालत ने घोषित किया था उद्घोषित अपराधी
पुलिस के अनुसार, देबमाल्या कुमार को 13 मार्च 2025 को माननीय डिजिटल कोर्ट (एनआई एक्ट), मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। यह मामला एचडीएफसी बैंक लिमिटेड द्वारा दर्ज कराए गए चेक बाउंस केस से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपी लगातार अदालत में पेश नहीं हो रहा था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने के निर्देश
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) के निर्देश पर जिले के सभी एसीपी, एसएचओ और चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित करने को कहा गया था। इसी क्रम में सेक्टर-10 चौकी की एक समर्पित टीम बनाई गई, जिसने इस आरोपी की तलाश शुरू की।
मैनुअल और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता
पुलिस टीम ने मैनुअल और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ गोपनीय सूत्रों को सक्रिय किया। लगातार फील्ड में मेहनत और सूचनाओं के विश्लेषण के बाद आखिरकार 26 दिसंबर 2025 को आरोपी देबमाल्या कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में मौजूद था।
आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह संदेश देती है कि कानून से भागने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में पुलिस की अहम भूमिका
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल मामलों का निपटारा तेज होता है, बल्कि आम जनता का कानून व्यवस्था पर भरोसा भी मजबूत होता है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा