नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से सामने आ रही खबरों के मुताबिक राजधानी को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। उपराज्यपाल (एलजी) की हालिया चिट्ठी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नए दावों ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। एलजी की ओर से भेजी गई चिट्ठी को लेकर अलग-अलग तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं, जिससे सत्ता के संतुलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
AAP के दावे ने बढ़ाई हलचल
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर मंथन तेज हो गया है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि मौजूदा हालात में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। AAP के नए दावों के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी के भीतर चल रही बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं ने नए मुख्यमंत्री की अटकलों को हवा दी है।
विपक्ष का हमला, सरकार पर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कहा है कि अगर सत्ता में अस्थिरता है तो सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली की जनता विकास और सुशासन के बजाय राजनीतिक खींचतान का शिकार हो रही है। वहीं, सत्ताधारी पार्टी इसे केवल अफवाह बताते हुए स्थिति को सामान्य बता रही है।
क्या बदलेगा दिल्ली का नेतृत्व?
फिलहाल आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति में बड़ा फैसला सामने आ सकता है। एलजी की चिट्ठी, AAP के अंदरूनी दावे और विपक्ष के हमले—इन सबने मिलकर सियासी भूचाल पैदा कर दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वाकई दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है या यह केवल राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति है।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है