बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) ने रविवार को फिटनेस जगत में अपनी ताकत और एकजुटता का शानदार प्रदर्शन किया। एक ही दिन में गुरुग्राम, चंडीगढ़, ओडिशा और दिल्ली—चार अलग-अलग राज्यों में आयोजित प्रमुख रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेकर टीम ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और कई कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। BRG के धावकों ने अपने जज़्बे और फिटनेस से बहादुरगढ़ का नाम हर जगह चमका दिया।

गुरुग्राम सिटी हाफ मैराथन : कई आयु वर्गों में BRG धावकों की शानदार बढ़त
गुरुग्राम में आयोजित सिटी हाफ मैराथन में BRG धावकों ने अलग-अलग श्रेणियों में विजेता स्थान हासिल किए।
5 किलोमीटर कैटेगरी में चंदन ने (30–45) वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि (45–55) वर्ग में राजेश कुमार ने पहला और सुधीर शौकीन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में किरण नरूला ने (30–45) श्रेणी में पहला स्थान लिया, वहीं मनीषा कुमारी (45–55) कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहीं।
10 किलोमीटर दौड़ में इकलास और विजेंद्र सिंह दोनों ने अपने-अपने वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि संतोष बंसल ने 55+ वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त किया।
इसी दौरान दीपक छिल्लर ने पेसर के रूप में धावकों का उत्साह बढ़ाया।

गुरुग्राम हाफ मैराथन : BRG का बड़ा प्रतिनिधिमंडल
गुरुग्राम में आयोजित एक अन्य प्रमुख हाफ मैराथन में BRG धावकों की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया।
राजेश कुमार, देवेश तुली, कौशल शर्मा, एंटनी जॉन ब्रिटो, जितेश, अशुतोष कुमार सिंह, मनीषा कुमारी, नसीब सिंह, संतोष बंसल और सरिता दास ने इस रन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
टीम की अनुशासन और तैयारियों की विशेष सराहना की गई।

चंडीगढ़ मैराथन 2025 : 21KM में हरजीत सिंह विजेता
चंडीगढ़ में आयोजित मैराथन में BRG धावकों का प्रदर्शन दमदार रहा।
21 किलोमीटर दौड़ में हरजीत सिंह ने विजेता बनकर BRG का परचम लहराया, जबकि गुलाब सिंह ने भी शानदार रन पूरा किया।
10 किलोमीटर दौड़ में राहुल तरेहान ने फिनिशर होकर टीम की उपस्थिति को मजबूत किया।

दिल्ली सहाथॉन : BRG एम्बेसडर के रूप में विशेष सम्मान
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित सहाथॉन इवेंट में
डॉ. किरण छिल्लर और दीपक को विशेष रूप से एम्बेसडर के रूप में आमंत्रित किया गया।
BRG की ओर से राकेश सारन, संजू सैनी और रोहतास सैनी ने शानदार भागीदारी दर्ज कराई और टीम की फिटनेस संस्कृति को मजबूत संदेश दिया।
दिल्ली के प्रदूषण पर BRG संस्थापक की चिंता
इस अवसर पर BRG के संस्थापक दीपक छिल्लर ने कहा,
“दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण धावकों के लिए नियमित अभ्यास करना मुश्किल होता जा रहा है। इसी वजह से BRG के खिलाड़ी दिल्ली के बाहर आयोजित मैराथनों में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस और प्रदर्शन दोनों बनाए हुए हैं और हर जगह बहादुरगढ़ का नाम चमका रहे हैं।”

BRG का बढ़ता प्रभाव : एक दिन में चार इवेंट्स में धाक
एक ही दिन में चार बड़े रनिंग इवेंट्स में शानदार उपस्थिति और कई कैटेगरी में उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया कि बहादुरगढ़ रनिंग और फिटनेस जगत में अब एक मजबूत नाम बन चुका है।
BRG के धावकों के अनुशासन, मेहनत और लगातार बेहतर होते प्रदर्शन ने टीम को एक अलग पहचान दिलाई है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश