उत्तर प्रदेश/उमा सक्सेना/- उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर का निर्माण किया जाए, जहां इन अवैध घुसपैठियों को रखने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला प्रशासन की भूमिका और निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें नियमानुसार कार्रवाई के तहत रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक जिला प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि डिटेंशन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा किया जाए और उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया पूर्ण हो।
अस्थायी डिटेंशन सेंटर की प्रक्रिया
सीएम योगी ने कहा कि इन केंद्रों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को रखा जाएगा और आवश्यक कानूनी और प्रशासनिक जांच पूरी होने तक उनका आवास सुनिश्चित किया जाएगा। डिटेंशन सेंटर में रह रहे घुसपैठियों को नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें उनके मूल देश भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सख्ती के साथ निर्देश दिया कि यह कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित