न्यूयॉर्क/उमा सक्सेना/- लंबे समय से जारी बयानबाजी और राजनीतिक तकरार के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी पहली बार आमने-सामने मिलने जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात 21 नवंबर को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तय हुई है। इसकी जानकारी ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा की। उन्होंने लिखा, “कम्युनिस्ट मेयर ऑफ न्यूयॉर्क सिटी, जोहरान ‘क्वामे’ ममदानी ने मुलाकात का अनुरोध किया है। हम शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मिलने पर सहमत हुए हैं। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।”
चुनावी माहौल में गर्म रही जुबानी जंग
ट्रंप और ममदानी के बीच चुनाव प्रचार से पहले ही तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था। ट्रंप ने चुनाव से ठीक पहले दावा किया था कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क सिटी के लिए “आर्थिक और सामाजिक संकट” होगी। वहीं, जीत के बाद अपने भाषण में ममदानी ने ट्रंप को सीधे चुनौती देते हुए कहा था कि न्यूयॉर्क “प्रवासी लोगों से चलता है और अब एक प्रवासी इसे नेतृत्व देगा।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था, “अगर किसी तानाशाह को डराना है, तो उसकी सत्ता की बुनियाद बदल दो।”
ट्रंप की प्रतिक्रिया,‘बहुत गुस्से वाला भाषण’
ममदानी के भाषण को लेकर ट्रंप ने कहा कि यह “बहुत गुस्से से भरा” था और ऐसे रवैये से वे सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले पहल ममदानी ही करनी चाहिए थी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि न्यूयॉर्क का नया मेयर अच्छा काम करे, क्योंकि वे शहर से प्यार करते हैं।
ममदानी को ट्रंप का कम्युनिस्ट कहकर हमला
ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान ममदानी को बार-बार “कम्युनिस्ट” कहा। एक बार फिर उन्होंने वही रुख अपनाते हुए कहा कि “हजारों वर्षों में कम्युनिज़्म कभी सफल नहीं हुआ है, और मुझे नहीं लगता कि इस बार भी होगा।”
न्यूयॉर्क को मिला पहला दक्षिण एशियाई मुस्लिम मेयर
जोहरान ममदानी ने बेहद कठिन मुकाबले में न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीता है। वे अमेरिका के सबसे बड़े शहर का नेतृत्व करने वाले पहले दक्षिण एशियाई और पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्र्यू क्यूओमो को हराया। क्यूओमो को चुनाव से पहले ट्रंप का समर्थन मिला था, लेकिन इसके बावजूद वे हार गए।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश