नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस टीम ने न केवल खेल के मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह टीम भारत का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों, सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों के खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन वे एकजुट होकर एक टीम के रूप में देश का नाम रोशन कर रही हैं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दी जर्सी भेंट
मुलाकात के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम की जर्सी भेंट की। यह पल टीम और राष्ट्र के लिए गर्व का था। राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत न केवल महिला क्रिकेट के लिए, बल्कि पूरे देश के खेल इतिहास में यादगार रहेगी।
पीएम मोदी से पहले की मुलाकात
इससे पहले, बुधवार को टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने टीम के हर सदस्य को बधाई दी और उनके साथ लड्डू बांटते हुए हल्का-फुल्का माहौल बनाया। इस मुलाकात और अब राष्ट्रपति से मिलने के अवसर ने टीम के लिए उत्सव का माहौल बना दिया।
हरमनप्रीत कौर ने भारत के विश्व कप विजेता कप्तानों की सूची में बनाई जगह
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अब भारत की चौथी कप्तान बन गई हैं जिन्होंने विश्व कप जीत का ताज हासिल किया है। उनसे पहले यह गौरव कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हरमनप्रीत की कप्तानी में महिलाओं की टीम ने 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीत दर्ज की। यह भारत की महिलाओं की टीम का पहला विश्व कप खिताब है, जिसने 2005 और 2017 के फाइनल में मिली हार की पीड़ा को भुलाने में मदद की और देश को गर्व महसूस कराया।
गौरव और प्रेरणा का प्रतीक
इस जीत ने न केवल महिला क्रिकेट को नया मुकाम दिया है, बल्कि पूरे देश में खेल के प्रति उत्साह और युवाओं में खेल भावना को भी बढ़ावा दिया है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और टीम वर्क से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित