गोरखपुर/उमा सक्सेना/- गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के करही घाट पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी नाव अचानक तेज धार में पलट गई। नाव में आठ लोग और पांच मोटरसाइकिलें सवार थीं। सभी राजधानी गांव से करही की ओर जा रहे थे। हादसे में जोगिया गांव निवासी मदनेश चतुर्वेदी का 17 वर्षीय इकलौता पुत्र कृष कुमार चतुर्वेदी नदी की गहराई में समा गया।
पिता ने की बेटे को बचाने की कोशिश, पर किस्मत ने साथ न दिया
इस हादसे का सबसे मार्मिक पल तब आया जब पिता मदनेश चतुर्वेदी खुद उसी नाव पर मौजूद थे। उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन तेज धार के बीच वह केवल अपने भतीजे ओम को ही पकड़ पाए और उसे किनारे तक खींच लाए। जब तक उन्होंने अपने बेटे की ओर दोबारा हाथ बढ़ाया, तब तक वह नदी की लहरों में गायब हो चुका था।
हादसे की वजह बनी तेज धार और नाव पर अधिक भार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव पर ज्यादा भार था और नदी की धार भी काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि सवारियां नीचे उतर ही रही थीं कि नाव चालक ने इंजन स्टार्ट कर दिया। नाव कुछ दूरी पर बने ठोकर से टकरा गई, जिससे उसका एक हिस्सा टूट गया और नाव में पानी भरने लगा। देखते ही देखते नाव डूबने लगी और सवारों में अफरा-तफरी मच गई।
कई लोगों ने कूदकर बचाई जान, किशोर बह गया
कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि बसुही गांव निवासी विशाल ने कुछ यात्रियों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन किशोर कृष कुमार गहरे पानी में बह गया। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला।
पुल निर्माण की मांग अब भी अधूरी
ग्रामीणों का कहना है कि करही घाट पर नदी पार करने का एकमात्र साधन यही नाव है। लोग लंबे समय से यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है और ग्रामीणों में आक्रोश है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
कृष कुमार बड़ोदरा में रहकर हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रहा था और क्रिकेटर बनने का सपना देख रहा था। पांच साल पहले उसकी बड़ी बहन की भी बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब परिवार के पास कोई संतान नहीं बची। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है और लोग परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश