नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर में दर्शकों को बड़ा चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिला। दो मजबूत कंटेस्टेंट्स, बसीर अली और नेहल चुड़ासमा, एक साथ शो से बेघर हो गए। खास बात यह रही कि ये दोनों पिछले कुछ दिनों से केवल एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे थे और फैंस को उनकी अचानक एविक्शन की खबर से बड़ा झटका लगा।
इस बार कोई सीक्रेट रूम का ट्विस्ट या अन्य बड़ा मोड़ नहीं था, सीधे तौर पर दोनों को घर से बाहर कर दिया गया।
वीकेंड का वार में सलमान ने दी क्लास
वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान तान्या काफी भावुक हो गईं। उन्होंने शहबाज से बातचीत में बताया कि कुनिका से हुए विवाद के दौरान नीलम ने हमेशा उनके खिलाफ बातें कीं।
इस पर सलमान ने नीलम को क्लास देते हुए कहा कि तान्या ने कभी भी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं कहा और वह तुम्हारी सच्ची दोस्त रही, लेकिन तुमने हमेशा उसके बारे में बातें की। सलमान ने यह भी जोड़ा कि नीलम सिर्फ तान्या की वजह से नहीं है और तान्या भी नीलम की वजह से नहीं, और यही बात अन्य घरवालों अशनूर और अभिषेक पर भी लागू होती है।
सलमान के इन शब्दों से तान्या की आंखों में फिर से आंसू आ गए, वहीं दर्शकों को उनका समर्थन काफी पसंद आया।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश