बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- बहादुरगढ़ के सक्रिय खिलाड़ी और BRG (बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप) के सदस्य परवीन कुमार सांगवान ने इस वर्ष 5000 किलोमीटर साइक्लिंग पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। दीपावली के अवसर पर उन्होंने 30 किमी की विशेष राइड पूरी करते हुए इस महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।
परवीन सांगवान ने इस उपलब्धि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस जागरूकता का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि “साइक्लिंग न केवल शरीर को फिट रखती है, बल्कि प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को बचाने का सुंदर माध्यम है। मैं युवाओं से अपील करता हूँ कि वे अपनी डेली रूटीन में साइक्लिंग को शामिल करें और Go Green अभियान को आगे बढ़ाएँ।”
BRG परिवार ने जताया गर्व
BRG समूह के संस्थापक दीपक छिल्लर ने परवीन की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि “परवीन सांगवान ने अपने समर्पण और अनुशासन से फिटनेस और पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है।” इस अवसर पर समूह के कई सदस्य उपस्थित रहे और परवीन को बधाई दी। इनमें अजय कंडोल, अनूप सिंह, अमनदीप (द्वारका), सनी रविंद्र (नरेला), संदीप बूरा, भारद्वाज, रविंदर दहिया, मीनाक्षी दहिया, डॉ. सृष्टि दहिया, धर्मवीर, सुनील बेनीवाल, सरनाम सिंह और गुलाब सिंह शामिल थे।
स्वस्थ जीवन और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप लंबे समय से रनिंग, साइक्लिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। परवीन सांगवान का यह अभियान “स्वस्थ शरीर, स्वच्छ पर्यावरण” की भावना को और अधिक मजबूत करता है। उनकी इस मेहनत और समर्पण ने युवाओं और समाज को प्रेरित किया है कि फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण दोनों को समान महत्व दिया जाए।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित