नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते से टोल टैक्स पर नए रेट लागू किए जाएंगे। नई दरों के लागू होने के बाद छोटी गाड़ियों के टोल में 5 से 10 रुपये तक की कमी होने का अनुमान है। जीएसटी बचत उत्सव के मद्देनज़र यह कदम वाहन चालकों को अतिरिक्त राहत देने के लिए उठाया गया है।

नई टोल दरें: 2011-12 को आधार मानकर तय की जाएंगी
एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए टोल दरें संशोधित करें। 29 सितंबर को चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया कि अब महंगाई दर 2004-05 की बजाय 2011-12 को आधार मानकर नई दरें प्रस्तावित की जाएं। आमतौर पर एनएचएआई हर साल एक अप्रैल से नई टोल दरें लागू करता है। इस साल अप्रैल में टोल दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन अब नई गणना के बाद यह बढ़ोतरी वापस हो सकती है और छोटी गाड़ियों को राहत मिल सकती है।

टोल दरों में अनुमानित कमी
एनएचएआई के अनुसार, 2004-05 के हिसाब से लिंकिंग फैक्टर 1.641 था, जो 2011-12 को आधार मानने पर 1.561 रह गया है। इसका मतलब है कि नई टोल दरें पिछले रेट की तुलना में कम होंगी। इस बदलाव से छोटे वाहनों के लिए टोल में औसतन 5 से 10 रुपये की कटौती होने की संभावना है। अप्रैल 2025 में की गई बढ़ोतरी भी इसी नए फॉर्मूले के तहत वापस हो सकती है।
टोल राजस्व का आंकड़ा
देश में कुल 1.5 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिनमें एनएचएआई के 1,087 टोल प्लाजा संचालित होते हैं। इनसे प्रतिवर्ष लगभग 61 हजार करोड़ रुपये और प्रतिदिन औसतन 168 करोड़ रुपये का टोल शुल्क वसूला जाता है। हरियाणा में एनएचएआई के अधीन 55 टोल प्लाजा हैं, जिनसे प्रतिदिन लगभग 9 करोड़ रुपये की वसूली होती है। हिसार क्षेत्र में 10 टोल प्लाजा हैं, जिनसे रोजाना 1.68 करोड़ रुपये वसूले जाते हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश