मानसी शर्मा /- भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ट्रॉफी वितरण समारोह में विवाद और हंगामे का माहौल बन गया।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी व पदक लेने से इंकार कर दिया। इस पर नाराज होकर नकवी ने भी सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भारत को ट्रॉफी और पदक देने से मना कर दिया। ACC अधिकारियों ने हालात संभालने की कोशिश की और ट्रॉफी सौंपने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी का नाम सुझाया, लेकिन नकवी ने इसे भी ठुकरा दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम काफी देर तक ड्रेसिंग रूम में ही रही, जिससे नकवी असहज नजर आए।
पीएम मोदी के ट्वीट पर नकवी का पलटवार
भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बधाई देते हुए लिखा— “मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वही- भारत जीतता है! हमारी क्रिकेट टीम को बधाई।” इस ट्वीट के बाद नकवी भड़क उठे और पलटवार करते हुए कहा— “अगर युद्ध ही आपका गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ आपकी शर्मनाक हार दर्ज कर चुका है। कोई क्रिकेट मैच इस सच को नहीं बदल सकता। खेल में युद्ध को घसीटना हताशा का प्रतीक है और खेल की आत्मा का अपमान है।”


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना