मानसी शर्मा /- एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें इमोशन्स, ड्रामा और जबरदस्त सेलिब्रेशन का तड़का भी देखने को मिला। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
भारत की जीत और मैच का रोमांच
रविवार, 28 सितंबर को हुए फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम 146 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने तिलक वर्मा की 55 रन की पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के शानदार नेतृत्व में आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। यह जीत जितनी बड़ी थी, उतना ही अनोखा था भारतीय टीम का जश्न।
ट्रॉफी प्रेजेंटेशन पर विवाद
मैच के बाद असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी एक घंटे से ज्यादा देर तक टल गई। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने पहुंचे, लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। वजह थी टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच तनाव और नकवी के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट्स। नतीजतन, ट्रॉफी प्रेजेंटेशन रद्द कर दिया गया।
‘अदृश्य ट्रॉफी’ सेलिब्रेशन बना हाइलाइट
ट्रॉफी न मिलने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरे मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में बदल दिया। उन्होंने मैदान पर ‘काल्पनिक ट्रॉफी’ उठाकर ट्रॉफी रन किया और जीत का जश्न मनाया। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा भी इस मजेदार सेलिब्रेशन में शामिल हो गए।
स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस तालियों की गड़गड़ाहट से सूर्या का हौसला बढ़ाते दिखे। इसके बाद सूर्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “ट्रॉफी हो या न हो, जीत का जश्न तो बनता है!”
सोशल मीडिया पर #InvisibleTrophy ट्रेंड
सूर्या का यह अंदाज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। शुभमन गिल ने भी एक AI-एडिटेड फोटो पोस्ट की, जिसमें टीम इंडिया डिजिटल ट्रॉफी के साथ पोज दे रही थी। देखते ही देखते #InvisibleTrophy और #SuryaCelebration ट्रेंड करने लगे। फैंस ने इसे एशिया कप के इतिहास का सबसे मजेदार सेलिब्रेशन करार दिया।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश