नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- त्योहारों के मौसम में यात्रा हमेशा बड़ी चुनौती बन जाती है। इस बार भी दिवाली और छठ के दौरान ट्रेनों में टिकट की भारी मारामारी देखने को मिल रही है। लेकिन लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली रूट की कई ट्रेनों की चेयरकार में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं, जबकि मुंबई रूट की ट्रेनों में एक-एक टिकट के लिए जद्दोजहद जारी है। एयरलाइंस ने भी यात्रियों को राहत दी है क्योंकि इस समय हवाई किराए अपेक्षाकृत कम हो गए हैं।

लखनऊ से दिल्ली: चेयरकार में हजारों सीटें उपलब्ध
दिवाली के तुरंत बाद लखनऊ से दिल्ली लौटने वालों को रेलवे ने राहत दी है। चेयरकार कोच में यात्रियों के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस (22425) की चेयरकार में 21, 23 और 24 अक्तूबर को क्रमशः 1108, 555 और 942 सीटें खाली हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में 49, 28 और 61 सीटें रिक्त हैं। इसी तरह शताब्दी एक्सप्रेस (12003) की चेयरकार में 21 अक्तूबर को 592 और 22 अक्तूबर को 191 सीटें खाली हैं। डबलडेकर एक्सप्रेस (12583) में भी 21 अक्तूबर को 1100, 23 अक्तूबर को 993 और 24 अक्तूबर को 949 सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
हालांकि, एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में भारी वेटिंग लिस्ट चल रही है। गोरखधाम, वैशाली, काशी विश्वनाथ और अयोध्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी स्थिति यही है।
मुंबई रूट पर बुरी तरह भरे कोच
लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए तस्वीर उलटी है। पुष्पक एक्सप्रेस (12533) की स्लीपर श्रेणी में 21, 22 और 23 अक्तूबर को क्रमशः 43, 25 और 32 वेटिंग चल रही है। थर्ड एसी कोच में भी वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में ‘रिग्रेट’ स्टेटस है यानी टिकट बुकिंग पूरी तरह बंद हो चुकी है। अवध एक्सप्रेस, सीतापुर एलटीटी एक्सप्रेस और उद्योगनगरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
फ्लाइट्स बनीं सस्ता विकल्प
रेल टिकट की मुश्किलों के बीच हवाई सेवाएं यात्रियों के लिए विकल्प बन गई हैं। दिवाली के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान 4099 रुपये में उपलब्ध है, जबकि एयर इंडिया का किराया 4211 रुपये है। मुंबई के लिए अकासा एयर का टिकट 4196 रुपये, इंडिगो का 4199 रुपये और एयर इंडिया एक्सप्रेस का 4349 रुपये है। बेंगलुरु और हैदराबाद रूट पर भी फिलहाल किफायती किराए मिल रहे हैं, जिससे बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है।
तत्काल कोटा देगा बड़ी राहत
रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तत्काल कोटे में सीटों की संख्या बढ़ाई है। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और हावड़ा रूट पर लगभग 6500 सीटें तत्काल कोटे में उपलब्ध होंगी। अकेले दिल्ली रूट पर 2800, मुंबई रूट पर 2200 और हावड़ा रूट पर 1500 सीटें तत्काल बुकिंग के लिए रखी गई हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार तत्काल टिकट यात्रा से एक दिन पहले जारी होते हैं और यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
पूजा स्पेशल ट्रेनें बनीं परेशानी का सबब
त्योहारों पर भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन मरम्मत की कमी के कारण यात्री इन ट्रेनों में असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। हाल ही में नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल (02564) की थर्ड एसी बोगी में एसी ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस की बोगियों में भी एसी कूलिंग खराब पाई गई। वहीं कई स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश