मानसी शर्मा/- एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। बीती रात भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को बड़ी चिंता का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी का भार हार्दिक पांड्या को सौंपा। पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, लेकिन पहले ओवर के बाद उन्हें जांघ में ऐंठन की समस्या हुई। इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और मैच के दौरान दोबारा वापस नहीं लौटे।
कोई गंभीर चोट नहीं
गेंदबाजी कोच मोर्केल ने बताया कि दुबई में अधिक उमस भरी परिस्थितियों के कारण हार्दिक को ऐंठन हुई थी। उन्होंने साफ किया कि कोई गंभीर चोट नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली। फाइनल से पहले उनकी फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
अभिषेक शर्मा भी ऐंठन से प्रभावित
स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा भी ऐंठन की समस्या का सामना कर रहे हैं। श्रीलंका की पारी के दौरान उन्हें अस्थायी रूप से सब्स्टीट्यूट फील्डर ने रिप्लेस किया। मोर्केल ने कहा, “दोनों खिलाड़ियों को केवल ऐंठन हुई थी। हार्दिक का रात में आकलन करेंगे और सुबह इस पर अंतिम फैसला लेंगे।”
टीम इंडिया की चिंता
फाइनल मुकाबले से पहले यह समस्या टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिलाया है कि दोनों खिलाड़ी स्वस्थ हैं और अंतिम फिटनेस रिपोर्ट के बाद फाइनल में उनकी उपलब्धता तय होगी।


More Stories
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान