मुजफ्फरनगर/उमा सक्सेना/- मुजफ्फरनगर में बृहस्पतिवार तड़के डिबाई के मोहल्ला सराय किशन में एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें एक प्रेमी युवक ने पहले किशोरी को गोली मारी और फिर खुद अपनी जान ले ली। घटना तब हुई जब पुलिस लापता किशोरी को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार, युवक प्रिंस (25), जो हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव फकरेड़ा का निवासी था, ने पुलिस से घिरते ही हथियार का इस्तेमाल किया। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव छत पर खून से लथपथ पड़े मिले।

घटना के पीछे का घटनाक्रम
किशोरी 19 सितंबर से घर से लापता थी, जिस पर परिजनों की तहरीर के बाद 20 सितंबर को मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। जांच में पता चला कि प्रिंस ने किशोरी को अपने साथ ले जाकर डिबाई में लाया। प्रिंस के फूफा प्रमोद ने उसकी मदद की और ऊर्जा निगम के कर्मचारी नरेंद्र कुमार के मकान की ऊपरी मंजिल पर किराये का कमरा दिलाया।
बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस युवक के फूफा और ग्राम प्रधान के साथ डिबाई पहुंची। कमरे का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। युवक और किशोरी छत के रास्ते भागने की कोशिश करने लगे। पड़ोसी लायक सिंह के मकान की छत पर पहुंचने पर उनका रास्ता बंद हो गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि हथियार का इस्तेमाल न करें, लेकिन प्रिंस ने किसी की नहीं सुनी। उसने पहले किशोरी के सिर में गोली मारी और फिर खुद के सिर में गोली दाग कर आत्महत्या कर ली।

आरोपी युवक की पृष्ठभूमि और आपराधिक इतिहास
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि प्रिंस आपराधिक प्रवृत्ति का था। इसी साल मुजफ्फरनगर में हुई एक लूट की वारदात में उसे जेल भेजा गया था और उस दौरान उसके पास से तमंचा बरामद हुआ था। परिवार के अनुसार वह पिछले कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया था।

स्थानीय लोगों की भूमिका और पुलिस कार्रवाई
गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल कर सूचना दी। डिबाई की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और वहां पहले से मौजूद मुजफ्फरनगर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पड़ोसी ने बताया कि फायरिंग के दौरान छत पर चिंगारी देखी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद किए और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
पुलिस का बयान
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की दबिश के डर से प्रिंस ने पहले किशोरी को गोली मारी और फिर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि युवक का आपराधिक इतिहास रहा है और यह घटना व्यक्तिगत विवाद और भय का नतीजा लगती है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश