नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया फिल्म जॉली एलएलबी 3 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। लेकिन इसी बीच अभिनेता को एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अक्षय को महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने साफ कहा है कि ये वीडियो पूरी तरह नकली है और लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए।

सोशल मीडिया पर दिया बयान
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “हाल ही में मैंने कुछ AI-जनरेटेड वीडियो देखे हैं जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो नकली हैं और पूरी तरह एआई तकनीक से बनाए गए हैं।” अभिनेता ने इस बात पर नाराजगी जताई कि कुछ मीडिया हाउस भी बिना पुष्टि किए इन फर्जी वीडियो को समाचार की तरह पेश कर देते हैं।
मीडिया से जिम्मेदारी की अपील
अक्षय कुमार ने इस मसले को गंभीर बताते हुए मीडिया और दर्शकों से जिम्मेदार व्यवहार की अपील की। उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में एआई तकनीक का इस्तेमाल करके भ्रामक और छेड़छाड़ की गई सामग्री बहुत तेजी से बनाई और फैलाई जा रही है। ऐसे में मीडिया संस्थानों से मेरी अपील है कि किसी भी जानकारी को पब्लिश करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें।”
महीनों से वायरल हो रहा था फर्जी ट्रेलर
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से यूट्यूब पर एक एआई-जनरेटेड ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें दावा किया गया था कि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और परेश रावल एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। जबकि हकीकत यह है कि यह पूरा वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया था और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।
‘जॉली एलएलबी 3’ को मिल रही दर्शकों की सराहना
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका प्रदर्शन शानदार है। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और इसमें अक्षय के साथ अरशद वारसी व सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश