नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने 100 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है, जिससे करोड़ों यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। पहले इस प्लान के तहत ग्राहकों को 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 6GB कर दिया है। यानी यूजर्स को अब 1GB अतिरिक्त डेटा का फायदा मिलेगा, वो भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के।
वैधता वही, फायदे ज्यादा
डेटा बढ़ने के बावजूद, प्लान की वैधता 30 दिनों की ही है। एक महीने के लिए ज्यादा डेटा मिलने से खासकर उन यूजर्स को फायदा होगा जो सीमित बजट में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एयरटेल की इस रणनीति को प्रीपेड यूजर्स को अपने साथ बनाए रखने की कोशिश माना जा रहा है।
जियो से मिल रही कड़ी टक्कर
Reliance Jio का भी 100 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जो 30 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा देता है। हालांकि, जियो इस प्लान के साथ कई अतिरिक्त लाभ भी ऑफर करता है, जैसे कि 90 दिनों तक JioCinema (Hotstar) मोबाइल/टीवी एक्सेस, JioSaavn Pro, Zomato Gold, Netmeds मेंबरशिप और EaseMyTrip पर डिस्काउंट।
इस बदलाव के साथ एयरटेल ने सीधे तौर पर प्रीपेड यूजर्स के लिए डेटा की संख्या बढ़ा दी है, जिससे वह जियो को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश