क्रिकेट/अनीशा चौहान/- एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को 172 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की लगातार दूसरी जीत है।
अभिषेक शर्मा का तूफ़ानी प्रदर्शन
टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े नायक युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अभिषेक की यह पारी पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी रही और उन्होंने अकेले मैच का रुख पलट दिया।
टी20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में एक बड़ा कीर्तिमान भी रचा। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 331 गेंदों में हासिल की और वेस्टइंडीज के इविन लुईस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने यह मुकाम 366 गेंदों में पूरा किया था। इस लिस्ट में आंद्रे रसेल तीसरे, हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान) चौथे और भारत के ही सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं।
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने महज़ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इस मामले में पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। युवराज ने 2012 में अहमदाबाद टी20 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। भारत-पाकिस्तान मैचों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम है, जिन्होंने 2012 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ केवल 23 गेंदों में पचासा जड़ा था। अभिषेक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश