नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) अध्यक्ष देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर नजफगढ़ जिले के पर्यवेक्षक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल देवेंद्र रावत भी मौजूद रहे।

बिजवासन क्षेत्र के नेताओं ने की मुलाकात
बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। राज नगर वार्ड अध्यक्ष अजय यादव, महिपालपुर वार्ड अध्यक्ष जोगिंदर रावत और द्वारका ‘सी’ वार्ड अध्यक्ष रवि सोलंकी ने व्यक्तिगत रूप से यादव को शुभकामनाएँ दीं। इनके साथ कापसहेड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम यादव और विक्की पहलवान भी उपस्थित रहे।

संगठन में नई ऊर्जा
कर्नल देवेंद्र रावत ने इस अवसर पर कहा कि देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस को नया जोश और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन अब पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय दिख रहा है और कार्यकर्ता लगातार जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ रहे हैं।

हालिया अभियानों का जिक्र
कर्नल रावत ने हाल ही में मुस्तफाबाद में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान और कांग्रेस की साइकिल यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पहल को दिल्ली में सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष यादव को जाता है।
कार्यक्रम का समापन
बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के बाद इस मुलाकात का समापन हुआ। इसके बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दिल्ली कांग्रेस संगठन एकजुट होकर पार्टी नेतृत्व को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित