नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के दरांग जिले के मंगलदोई पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर बुनियादी ढांचे तक कई अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखी, जिन पर करीब 570 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा उन्होंने 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नरेंगी-कुरुवा पुल और 4,530 करोड़ रुपये की लागत वाली गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास किया।

नुमालीगढ़ रिफाइनरी में नए प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी गोलाघाट जिले की नुमालीगढ़ रिफाइनरी में भी पहुंचे, जहां उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने बांस आधारित एथेनॉल संयंत्र और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के आर्थिक विकास की तस्वीर बदल देंगे।
“विकसित भारत में पूर्वोत्तर की अहम भूमिका”
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है और इस संकल्प में पूर्वोत्तर क्षेत्र की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा, “21वीं सदी पूर्व की है, उत्तर पूर्व की है। अब समय आ गया है कि उत्तर पूर्वी राज्य नई ऊंचाइयों को छुएं। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से यहां के लोगों का जीवन बदल रहा है और उज्जवल भविष्य की राह बन रही है।”

कांग्रेस पर करारा हमला
पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ये कांग्रेस वाले मुझे जितनी गालियां देना चाहें, दें। मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर निगल लेता हूं। लेकिन जब किसी का अपमान होता है, तब मैं चुप नहीं बैठता।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान करने का आरोप भी लगाया और जनता से पूछा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला सही था या नहीं।
अवैध घुसपैठ का मुद्दा भी उठाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती रही है और अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देती रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा भारत में बस जाएं और देश का भविष्य तय करें। कांग्रेस देशहित की परवाह नहीं करती, सिर्फ वोट बैंक की चिंता करती है।”
भूपेन हजारिका की जयंती पर पहुंचे असम
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम ही असम पहुंचे थे और भारत रत्न से सम्मानित दिग्गज गायक-गीतकार भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भूपेन दा की कला और योगदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित