झांसी/उमा सक्सेना/- झांसी के सीपरी बाजार के पास भोजला गांव में सोमवार दोपहर को एक भयावह घटना घटी। 38 वर्षीय डेयरी संचालक अरविंद यादव अपनी पत्नी संगीता के साथ जा रहे थे, तभी अचानक 12 से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तीन मिनट तक तबाड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। गोलीबारी में अरविंद को चार गोलियां लगीं। घटना के दौरान पत्नी संगीता को भी लात-घूंसों से मारकर सड़क पर पटक दिया गया। हमलावरों ने वारदात के बाद हवाई फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।

घटना से इलाके में फैला तनाव
दिनदहाड़े हुई इस नृशंस हत्या से भोजला गांव और आसपास के इलाके में भारी तनाव फैल गया। गोलीबारी की आवाज से आसपास की दुकानें बंद हो गईं और लोग सहम गए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया। घटना के तुरंत बाद आरोपी अपने घर में ताले लगाकर फरार हो गए।
पुरानी रंजिश के कारण हत्या का शक
घटना स्थल की जांच में यह बात सामने आई कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी। संगीता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या में गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और कुछ अन्य परिजनों का हाथ है। पुलिस ने नौ नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांच के लिए खंगाले जा रहे हैं।
घटना के दिन का हाल
संगीता ने बताया कि अरविंद और वह सुबह साढ़े 11 बजे बाइक से बैंक गए थे, जहां से दो लाख रुपये निकालकर भोजला मंडी स्थित एसबीआई में किस्त जमा करने जा रहे थे। तभी तीन बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे। जैसे ही वे भोजला गांव के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे 12 से अधिक बदमाशों ने अरविंद को घेरकर गोली मार दी। गोलियां चलने के बाद अरविंद खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के बाद कार्रवाई
पति को गंभीर स्थिति में देख संगीता ने आसपास के लोगों से मदद मांगी। अरविंद को तुरंत एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सीपरी बाजार पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्लानिंग की आशंका
इस दुस्साहसिक वारदात से संकेत मिलता है कि हत्या कई दिनों पहले से साजिश के तहत योजना बनाई गई थी। आरोपियों ने हथियार और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पहले से की थी। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने अपने घरों में जानवर और महिलाओं को भी हटा दिया था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि लगभग एक सप्ताह पहले से ही वारदात की तैयारी की गई थी।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित