नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- बहादुरगढ़ में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। रिहायशी इलाकों से लेकर औद्योगिक क्षेत्र तक लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में पानी घुसने से लोग बेहाल हैं, वहीं फैक्ट्रियों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। दिल्ली से सटे आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। शोरूम में गाड़ियां डूबी पड़ी हैं।
पानी में डूबी इतनी गाड़ियां
हालात इतने गंभीर है कि बहादुरगढ़ स्थित मारुति के स्टॉकयार्ड में खड़ी करीब 300 नई गाड़ियां पानी में डूबी पड़ी हैं। आल्टो, वैगनआर, विटारा, बलेनो और इन्विक्टो जैसी गाड़ियां पिछले सात दिनों से पानी में फंसी हुई हैं। कई गाड़ियों के एयरबैग अपने आप खुल गए हैं तो कई का विंडो ग्लास उतर चुका है। नई गाड़ियों के बोनट तक पानी भर गया है, जिससे उनका भारी नुकसान हो चुका है।
फैक्ट्रियों में बंद पड़ा कामकाज
कामगारों के मुताबिक, ये गाड़ियां स्थानीय शोरूम मालिकों की थीं। जब अचानक पानी आया तो चौकीदार ने जानकारी दी, लेकिन तब तक सभी गाड़ियां डूब चुकी थीं और उनके सायरन लगातार बज रहे थे। औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियां भी पानी भरने से बंद पड़ी हैं, जिससे कामगार बेरोजगार जैसे हालात में है। इधर, मुंगेशपुर ड्रेन पर बड़ा कट बंद कर सेना वापिस लौट चुकी है, लेकिन जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से दूसरी जगहों पर कटाव शुरू हो गया है। इन्हें बंद करने के लिए एसडीआरएफ, नगर परिषद और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार प्रयासरत है और जल्द ही पानी कम होने की संभावना है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित