नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका ज़िले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हत्या के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह मामला थाना बिंदापुर क्षेत्र में हुई एक हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने पीड़ित के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने तकनीकी व मैनुअल खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपियों को ट्रैक कर पकड़ा। एक आरोपी को दिल्ली से और दूसरे को बागपत (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संदर्भ में बताया कि 17 अगस्त को उत्तम नगर स्थित डॉ. बीएम गुप्ता अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को छाती पर चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई, और परिजनों ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों के साथ कहासुनी के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कुलदीप पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कुलदीप की मौत हो गई, जबकि शिकायतकर्ता (कुलदीप के रिश्तेदार) को भी चाकू से चोटें आईं। तुरंत एसीपी श्री रामावतार के पर्यवेक्षण में एसआई नवीन कुमार (प्रभारी, एंटी-नारकोटिक्स सेल) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
तकनीकी और खुफिया से गिरफ्तारी
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मोबाइल बंद कर लगातार ठिकाने बदल रहे थे। सोशल मीडिया पर नजर रखने और डिजिटल निगरानी के ज़रिए पुलिस को अहम सुराग मिले।
. विपिन उर्फ मुन्ना (19 वर्ष), निवासी भगवती विहार, को 23 अगस्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
. इसके बाद सह-अभियुक्त पवन कुमार उर्फ पंजाबी (23 वर्ष), निवासी उत्तम विहार, को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अन्य सह-अभियुक्तों की तलाश में भी जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल बाकी अभियुक्तों को भी पकड़ लिया जाएगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित