इस्लामाबाद/अनीशा चौहान/- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। पिकनिक से लौट रहे दोस्तों के एक ग्रुप पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानकारी दी।
रेगी शिनो खेल में हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, यह हमला पेशावर से करीब 65 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित कोहाट जिले के उपनगरीय इलाके रेगी शिनो खेल में हुआ। पुलिस ने बताया कि सभी लोग टांडा बांध से अपने पैतृक गांव खरा घारी मुहम्मद जई लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जांच में नहीं मिले पुख्ता सबूत
कोहाट के जिला पुलिस अधिकारी जाहिदुल्ला खान ने बताया कि यह घटना रात लगभग 12:45 बजे हुई थी। शुरुआती जांच में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ पारिवारिक विवादों के पहलुओं की भी जांच की जा रही है, लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाजी होगी।
अस्पताल में भर्ती, बचाव कार्य जारी
बचाव दल और पुलिस की मदद से सभी शवों और घायलों को कोहाट जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। बाद में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पेशावर के एक अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायल सभी आपस में दोस्त थे। वहीं पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
हमलावर फरार, IG ने दिए कड़े निर्देश
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा के महानिरीक्षक (IG) जुल्फिकार हमीद ने पुलिस को निर्देश दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मामले की गहन जांच की जाए।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन