जम्मू कश्मीर/अनीशा चौहान/- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 14 अगस्त की तड़के बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। यह हादसा पड्डर सब-डिवीजन के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास हुआ, जिसके बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस आपदा में कई लोगों के लापता होने और कई मकानों के नुकसान की आशंका है। घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। वहीं, राजौरी और मेंढर से भी बादल फटने की खबरें आई हैं।
किश्तवाड़ में हाई अलर्ट, लंगर शेड बहा
किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में बादल फटने के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एक सामुदायिक रसोई (लंगर शेड) मलबे में बह गया है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक किसी भी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस आपदा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टूटी सड़कों और मलबे का ढेर साफ दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के LoP और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से जानकारी लेने के बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। मंत्री के अनुसार, चिशोती इलाके में बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
राजौरी और मेंढर में भी बारिश का कहर
किश्तवाड़ के अलावा राजौरी और मेंढर में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य क्षेत्रों से कट गया है और सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया