
बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट द्वारा 9 किमी चैलेंज रन का भव्य आयोजन नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी (गेट नं. 1, पाकिस्तान एम्बेसी के सामने) में किया गया। इस आयोजन में देशभर से 350 से अधिक धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजन निदेशक रहीं 1992 की एशियन मैराथन गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सुनीता गोदारा, जबकि विशेष अतिथि डॉ. अमन भाटला (विश्व के सबसे तेज पियानो वादक एवं 63 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया।

मुख्य आकर्षणः
6 आयु वर्गों (14$ स्कूल, 18$, 30$, 40$, 50$, 60$) में पुरुष एवं महिला कैटेगरी में शीर्ष 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया (कुल 36 सम्मान)। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, प्रमाण पत्र और न्यूट्री डाबर उपहार प्रदान किए गए।

बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप का शानदार प्रदर्शन
बहादुरगढ रनर्स ग्रुप (बीआरजी) के 35 धावकों ने इस आयोजन में जोश और उत्साह से भाग लिया। इस संबंध में दीपक छिल्लर ने बताया कि बीआरजी के धावको ने
विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 धावको ने पुरस्कार जीते। बीआरजी ग्रुप को विशेष मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसे दीपक छिल्लर ने टीम की ओर से प्राप्त किया।
बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के विजेता धावकों की सूचीः
हेमदत्त ने ओपन 9 किलोमीटर मे तृतीय स्थान प्राप्त किया।

30-40 वर्ष (पुरुष):
1. प्रीतम कुमार ने पहला
2. सेवा राम ने द्वितीय
3. गुलाब सिंह ने तृतीय तीनो बी आर जी ग्रुप ने ही हासिल किया।
40-50 वर्ष (पुरुष):
शालभ खरे : तृतीय स्थान
40-50 वर्ष (महिला):
ललिता पांडे : द्वितीय स्थान
50-60 वर्ष (पुरुष):
1. धर्मवीर : पहला स्थान
2. राजेश कुमार : द्वितीय स्थान
3. राजेन्द्र पाल : चौथा स्थान
तीनो बीआरजी ने ही हासिल किये।
60-70 वर्ष (पुरुष):
1. सुनील सिकरी : पहला स्थान
2. अशोक कुमार शर्मा : द्वितीय स्थान
बीआरजी के धावकों ने स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया, जो ’मिशन फिट बहादुरगढ’ जैसी मुहिम की सफलता का प्रमाण है।
बीआरजी के अन्य धावक जिन्होंने सफलतापूर्वक रन पूरी कीः
अनु राठी, कविता सिकरी, संतोष बंसल, ऋतु शर्मा ने महिला शक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं आशिष छिल्लर, दीपक छिल्लर, राजेश रघुवंशी, रोहतास, संजू, बह्मप्रकाश मान, शमशेर सिंह, रजत कौशिक, अथर्व, राजीव कुमार, राकेश शर्मा, राहुल शर्मा आदि ने सफलतापूर्वक 9 किलोमीटर की दौड लगाई।
बहादुरगढ रर्नस ग्रुप की ओर से संदेशः
“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। नियमित दौड़ और व्यायाम से हम न केवल खुद को, बल्कि पूरे समाज को स्वस्थ बना सकते हैं।“
More Stories
सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा ने जीती माता गुजरी चैंपियनशिप ट्राफी
गांव ग्रामीणों का हाउस टैक्स माफ करें एमसीडी- थान सिंह यादव
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मधु विहार में कैंडल मार्च,
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों को मिले शहीद का दर्जा- राष्ट्र सेविका समिति
दौड़ के मैदान में चमके बीआरजी के सितारे!
तेजी के बीच टाटा ग्रुप के इस शेयर में भारी गिरावट, 16% तक लुढ़का