द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला की पीओ एवं जेलबेल सेल की टीम ने एक शातिर चोर व सेंधमार को नजफगढ़ के नंगली मेट्रो स्टेशन के पास रोड़ पर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी अमित उर्फ बंदर पुत्र दिनेश घटना के समय बगैर नंबर प्लेट की बाईक चला रहा था। टीम ने आरोपी चोरी की 2 मोटर साइकिल व एक चोरी का फोन बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन चोरी के मामले सुलझाने का दावा किया है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एंटी-पीओ एवं जेल बेल सेल को हार्ड कोर अपराधियों/जेल रिलीज/पीओ को ट्रैक करने और संगठित अपराध को रोकने के लिए विशेष कार्य दिया गया है। जिसमें एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पैक्टर विवेक के नेतृत्व में युवा एवं अनुभवी एचसी प्रदीप, एचसी महेश डागर, एचसी महेश, कांस्टेबल कुलवंत, कांस्टेबल रोहित नंबर, कांस्टेबल जयदीप और कांस्टेबल अंकुर पीओ और जेल टीम में शामिल हैं।
डीसीपी द्वारका जिला के निर्देशानुसार, टीम अपराध के प्रत्येक स्थान का दौरा कर और स्नैचरों के आगे और पीछे के रास्ते का अनुसरण करने तथा सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर अपराधियों की सीसीटीवी और मैनुअल जानकारी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की सूचना इक्ट्ठी करती है।
कार्रवाईः-
11 मार्च को जब टीम नजफगढ़ के नंगली मेट्रो स्टेशन पर मौजूद थी और थाना नजफगढ़ के एक अन्य मामले में फुटेज देख रही थी, तो एक लड़का बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाते हुए दिखाई दिया, टीम ने दौड़कर लड़के अमित उर्फ बंदर पुत्र दिनेश को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि, अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण, वह बुरी आदतों और अपराधों में लिप्त हो गया था। इसके अलावा आरोपी ने खुलासा किया कि, उसने यह बाइक साईं मंदिर, नजफगढ़ के पास से चुराई थी। उसकी तलाशी लेने पर चोरी का मोबाइल बरामद हुआ।
आरोपी का प्रोफाइलः-
अमित कुमार उर्फ बंदर पुत्र दिनेश, निवासी गली नंबर 2, आनंद विहार, नजफगढ़, दिल्ली उम्र 24 वर्ष- पिछली संलिप्तता- शून्य। पुलिस आरोपी को लेकर आगे जांच कर रही है।


More Stories
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान