मानसी शर्मा/- केरल के पथानामथिट्टा जिले से एक 18 साल की दलित लड़की के सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में अब तक 57 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पीड़िता ने सुनाई आपबीती दरअसल, ये मामला केरल के पथानामथिट्टा जिले का बताया जा रहा है। जहां एक 18 साल की दलित लड़की के सामूहिक यौन शोषण किया गया है। इस मामले की शुरुआत 10 जनवरी 2024 को इलावुमथिट्टा पुलिस थाने में दर्ज की गई पहली शिकायत से हुई। पीड़िता के बयान और पुलिस जांच से पता चला कि जब वह 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तभी उसे इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक रन्नी से जान-पहचान हुई। इस युवक ने पीड़िता को एक रबर बागान में बुलाया।
जहां उसने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के शिक्षकों ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और इसे बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट किया। समिति द्वारा आयोजित परामर्श सत्र में पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचारों का खुलासा किया। इसके बाद समिति ने पुलिस को सूचना दी गई। 57 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिला पुलिस प्रमुख वी.जी. विनोद कुमार ने इस मामले में कुल 59 आरोपियों की पहचान की है। जिनमें से 57 को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 5 नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा 2 आरोपी फिलहाल देश से बाहर बताए जा रहे है। पीड़िता के बयान के आधार पर केरल के 4 पुलिस स्टेशनों में 30FIR दर्ज की गई हैं।
बता दें, इस मामले की जांच का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी एस. अजिता बेगम द्वारा किया जा रहा है। 13 साल की उम्र से हो रहा दुष्कर्म पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़िता 13 साल की उम्र से गैंगरेप का शिकार हो रही थी। पिछले 5 साल में कई लोगों ने उसका बलात्कार किया। कई आरोपी बस स्टैंड के पास पीड़िता को अपनी कार में बिठाकर अलग-अलग जगह ले जाते थे, जहां दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया जाता था।
More Stories
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर तंज-‘वो गोलियों से भुनते रहे, हम बिरयानी खिलाने चले”
राज्यसभा में जयशंकर का विपक्ष पर तीखा हमला – ‘वो कान खोलकर सुन लें’
एयर इंडिया में सुरक्षा की बड़ी चूक: डीजीसीए के ऑडिट में 100 खामियां, 7 गंभीर स्तर की
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
ऑपरेशन सिंदूर: संसद में पीएम मोदी का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
’असम और बंगाल की तेजी से बदलती आबादी टाइम बम की तरह’-राज्यपाल आर एन रवि